A
Hindi News विदेश अमेरिका चीन का नार्थ कोरिया को कंट्रोल करने का प्रयास उत्साहजनक: अमेरिका

चीन का नार्थ कोरिया को कंट्रोल करने का प्रयास उत्साहजनक: अमेरिका

व्हाइट हाउस ने कहा है कि उत्तर कोरिया को नियंत्रित करने के लिए बीजिंग अपने राजनीतिक एवं आर्थिक प्रभावों का उपयोग कर रहा है और इसका पूरा श्रेय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन में उनके समकक्ष शी चिनफिंग के बीच हाल में विकसित संबंधों को जाता है

america- India TV Hindi Image Source : PTI america

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा है कि उत्तर कोरिया को नियंत्रित करने के लिए बीजिंग अपने राजनीतिक एवं आर्थिक प्रभावों का उपयोग कर रहा है और इसका पूरा श्रेय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन में उनके समकक्ष शी चिनफिंग के बीच हाल में विकसित संबंधों को जाता है।

ये भी पढ़े

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कल यहां संवाददाताओं से कहा, उत्तर कोरिया को नियंत्रित करने के प्रयास में चीन को आगे बढ़ते देखना और उसका हमारे साथ शामिल होना उत्साहजनक है।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग ने बीच हाल में विकसित संबंधों ने निश्चित रूप से सकारात्मक संकेत दिये हैं।

स्पाइसर ने कहा, चीन, उत्तर कोरिया पर आर्थिक और राजनीतिक दोनों प्रभाव का इस्तेमाल कर रहा है। उन्हें इस दिशा में बढ़ते देखना महत्वपूर्ण है। इस मामले में उन्हें बड़ी भूमिका निभाते हुये देखना सकारात्मक संकेत है। सभी के हित उत्तर कोरिया की गतिविधियों को नियंत्रित करने में हैं।

प्रेस सचिव ने कहा कि हालांकि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि चीन किस सीमा तक कार्रवाई करता है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के खतरे को नियंत्रित करने के लिए सभी का सम्मलित प्रयास न केवल अमेरिकी सुरक्षा हितों में बल्कि इस इलाके के अन्य देशों को बचाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

Latest World News