हह्यूस्टन: ह्यूस्टन आधारित साउथवेस्ट एयरलाइंस की एक उड़ान को उस वक्त आपात स्थिति में उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा, जब चालक दल को संकेत मिला कि हवा के दबाव से जुड़ी कोई समस्या आ गई है। साउथवेल्स एयरलाइंस अधिकारियों ने बताया कि उड़ान संख्या 43 डल्लास से ह्यूस्टन जा रही थी।
हवा के दबाव से जुड़ी समस्या का संकेत मिलने के बाद उड़ान डल्लास लौट आई। विमान में चालक दल के पांच सदस्य और 143 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि पायलट ने सुरक्षित तरीके से विमान उतारा।
इससे पहले, मंगलवार की शाम ह्यूस्टन जा रही साउथवेस्ट एयरलाइंस की एक उड़ान को भी मिसीपिसी में बगैर तय कार्यक्रम के उतारना पड़ा था। उस दिन भी हवा के दबाव में कमी से जुड़ी समस्या पेश आई थी जिसके चलते यात्रियों को ऑक्सीजन मास्क लगाना पड़ा था।
Latest World News