मैक्सिको सिटी: मैक्सिको की संघीय सरकार ने उत्तरी सीमाई राज्य तमौलिपस के तीन शहरों में आपातकाल की घोषणा की है। तीनों शहर भीषण बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। गृह विभाग ने कल कहा कि अल्तामिरा, स्यूदाद मैडिरो और टाम्पीको शहरों के लिए आपदा राहत कोष जारी करने की घोषणा की गई है।
बाढ़ की तस्वीरों में सैन्य कर्मी जलमग्न हो चुके इलाकों से लोगों को कमर तक आ चुके पानी से नाव और वाहनों के जरिये सुरक्षित निकालते हुए दिख रहे हैं। गवर्नर फ्रांसिस्को गार्सिया कैबेजा डी वाका ने कहा है कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार के बीच सिर्फ पांच घंटे में ही तमौलिपस के दक्षिणी भाग में उसके पूरे वार्षिक औसत की 20 प्रतिशत वर्षा दर्ज की गई है। राज्य में जिन लोगों के घर जलमग्न हो गये हैं, उनके लिए सरकार ने छह आश्रय स्थलों की व्यवस्था की है।
Latest World News