स्कूल की भविष्यवाणी सच हुई तो हिलेरी ही बनेंगी अमेरिका की अगली राष्ट्रपति ?
न्यूयॉर्क: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ चुका है और मतदान की प्रकिया शुरु हो चुकी है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में लगभग 20 करोड़ मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर
न्यूयॉर्क: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ चुका है और मतदान की प्रकिया शुरु हो चुकी है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में लगभग 20 करोड़ मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं। सोशल मीडिया और आम मतदाताओं में इस बात को लेकर कयासबाजी का दौर जारी है और इस वक्त का सबसे बड़ा सवाल यह है कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा ?
भविष्यवाणी सच हुई तो हिलेरी ही बनेंगी अमेरिका की राष्ट्रपति, 1968 के बाद हर बार मॉक वोटिंग की भविष्यवाणी सच निकली है:
अमेरिका के संभावित राष्ट्रपति को लेकर की गई एक भविष्यवाणी पिछले एक सप्ताह से अमेरिका में चर्चा का विषय है। यह भविष्यवाणी किसी संत महात्मा के द्वारा नहीं बल्कि न्यूयॉर्क के बेंजामिन फ्रेंकलीन एलीमेंट्री स्कूल के द्वारा की गई है।
क्या कहती है भविष्यवाणी
स्कूल की भविष्यवाणी के अनुसार अमेरिका चुनाव में हिलेरी क्लिंटन 277 सीटों 52 फीसदी के साथ विजयी होंगी। जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 233 सीटें ही मिल पाएंगी।
1968 के बाद से हर बार सही सच हुआ है दावा
न्यूयॉर्क के बेंजामिन फ्रेंकलीन एलीमेंट्री स्कूल के द्वारा की गई भविष्यवाणी इसलिए खास है क्योंकि 1968 के बाद से हर बार अमेरिकी चुनाव में विजेता को लेकर की गई भविष्यवाणी हर बार सही साबित हुई है।
क्या है इस भविष्यवाणी का आधार
दरअसल हर चार साल में इस स्कूल में राष्ट्रपति चुनाव के ठीक पहले बूथ बनाकर बच्चों से मॉक वोटिंग कराई जाती है। इस 1968 में सबसे पहले सोशल स्टडी के टीचर टॉम मंकएडम ने शुरु किया था।
सीबीएस न्यूज के सर्वेक्षण में भी हिलेरी को बढ़त, कांटे की टक्कर
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की पूर्व संध्या पर हुए एक चुनावी सर्वेक्षण में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प से चार प्रतिशत अंकों से आगे हैं। अमेरिका के इस चुनाव से देश का अगला राष्ट्रपति तय होगा। सीबीएस न्यूज ने अपने नए साप्ताहिक चुनावी सर्वेक्षण में बताया कि हिलेरी को ट्रम्प (41 प्रतिशत) के खिलाफ संभावित मतदाताओं का 45 प्रतिशत समर्थन हासिल हुआ है। पिछले साप्ताहिक चुनावी सर्वेक्षण में भी वह ट्रम्प से इतने ही अंकों से आगे थीं। सीबीएस ने बताया कि ट्रम्प श्वेत पुरूषों, गैर कॉलेज डिग्री धारी श्वेतों और बुजुर्गों के बीच बढ़त बनाए हुए हैं तो दूसरी ओर हिलेरी महिलाओं, अफ्रीकी-अमेरिकी और युवा मतदाताओं में आगे हैं।