सान सल्वाडोर: अल सल्वाडोर में अधिकारियों ने बताया कि राजधानी के ऐतिहासिक केन्द्र में गोलीबारी में छह लोग मारे गये हैं। पुलिस ने कहा कि गिरोह के सदस्यों ने एक निजी सुरक्षाकर्मी पर हमला कर दिया और पास में सड़क पर सामान बेच रहे तीन विक्रेताओं की हत्या कर दी। इसके बाद गिरोह के सदस्यों और अपने सहकर्मी को बचाने की कोशिश करने वाले सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी। गोलीबारी के बाद गिरोह के पांच संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया।
राष्ट्रीय पुलिस उपायुक्त एवेलिन मारोक्विन ने संवाददाताओं को बताया कि कल की हिंसा सुरक्षाकर्मियों और गिरोह के सदस्यों के बीच किसी समस्या के कारण उत्पन्न हुयी। उल्लेखनीय है कि सान सल्वाडोर का ऐतिहासिक केन्द्र दो क्षेत्रों में बंटा हुआ माना जाता है और यहां प्रतिद्वंद्वी मारा साल्वात्रुचा और बारिओ 18 गिरोहों का प्रभुत्व है। गिरोह के सदस्य सड़क विक्रेताओं से जबरन वसूली करते हैं और भुगतान नहीं करने वालों की हत्या कर देते हैं।
Latest World News