A
Hindi News विदेश अमेरिका आतंकी गतिविधियों के चलते अमेरिका ने नाइजर जाने वाले अपने नागरिकों को चेताया

आतंकी गतिविधियों के चलते अमेरिका ने नाइजर जाने वाले अपने नागरिकों को चेताया

अमेरिकी विदेश विभाग ने घोषणा की है कि उसने "आतंकी गतिविधियों, अपहरण और अपराध के उच्च दर" के चलते अपने नागरिकों को नाइजर की यात्रा पर जाने से जुड़े जोखिम को लेकर चेतावनी जारी की है।

Due to terrorist activities US warns its citizens going to...- India TV Hindi Due to terrorist activities US warns its citizens going to Niger

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश विभाग ने घोषणा की है कि उसने "आतंकी गतिविधियों, अपहरण और अपराध के उच्च दर" के चलते अपने नागरिकों को नाइजर की यात्रा पर जाने से जुड़े जोखिम को लेकर चेतावनी जारी की है। (न्यू कैलेडोनिया में 6.8 तीव्रता का भूकंप)

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि अमेरिकी नागरिकों को 'विभिन्न चरमपंथी समूहों की गतिविधियों' के मद्देनजर नाइजर की सीमा से लगे लीबिया, माली, नाइजीरिया और चाड की यात्रा करने से बचना चाहिए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बयान में कहा गया है कि आतंकवादी समूहों अलकायदा, इस्लामिक स्टेट, बोको हरम और अन्य से धमकियां मिल रही हैं। बयान के अनुसार, सुरक्षा कारणों से विदेशी कंपनियों, गैर-सरकारी और निजी सहायता संगठनों सहित कुछ संगठनों ने नाइजर में अपने संचालनों को रद्द कर दिया है। यात्रा को लेकर यह चेतावनी अक्टूबर की शुरुआत में नाइजर में एक हमले में चार अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने के बाद जारी की गई है।

Latest World News