A
Hindi News विदेश अमेरिका सुरक्षा प्रोटोकॉल के चलते इस काम को नहीं कर पाएंगे ट्रंप

सुरक्षा प्रोटोकॉल के चलते इस काम को नहीं कर पाएंगे ट्रंप

ट्रंप का निजी हेलीकॉप्टर मार-ए-लागो में बने नए हेलीपैड पर रविवार को नजर आया था। कुछ ही घंटे बाद यह रवाना हो गया। व्हाइट हाउस ने उस हेलीकॉप्टर के वहां खड़े होने की वजह के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया।

trump- India TV Hindi trump

पाम बीच: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने मार-ए-लागो रिजॉर्ट के सामने लॉन में खड़े निजी हेलीकॉप्टर को बस देख ही सकते हैं, उसमें उड़ान नहीं भर सकते। दरअसल सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत उन्हें निजी हेलीकॉप्टर में उड़ान भरने की अनुमति नहीं है।

द सीक्रेट सर्विस ने कहा कि मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, राष्ट्रपति या तो जंबो जेट एयर फोर्स वन में उड़ान भर सकते हैं या फिर मरीन वन नामक हेलीकॉप्टर में। ट्रंप के निजी हेलीकॉप्टर सिकोरस्की एस-76 पर ट्रंप का नाम लाल बड़े अक्षरों में छपा है और साथ ही उस पर उनके परिवार की निजी मुहर भी लगी है। ट्रंप के पास ऐसे दो हेलीकॉप्टर हैं।

ट्रंप का निजी हेलीकॉप्टर मार-ए-लागो में बने नए हेलीपैड पर रविवार को नजर आया था। कुछ ही घंटे बाद यह रवाना हो गया। व्हाइट हाउस ने उस हेलीकॉप्टर के वहां खड़े होने की वजह के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया।

 

Latest World News