A
Hindi News विदेश अमेरिका डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के लिए ‘गलत’ राष्ट्रपति: मिशेल ओबामा

डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के लिए ‘गलत’ राष्ट्रपति: मिशेल ओबामा

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने डोनाल्ड ट्रम्प पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि ‘‘हमारे देश के लिए वह गलत राष्ट्रपति हैं’’ और अमेरिका के लोगों से अपील की कि जो बाइडेन को वोट दें।

Donald Trump 'wrong' president for US, says former first lady Michelle Obama- India TV Hindi Image Source : AP Donald Trump 'wrong' president for US, says former first lady Michelle Obama

वाशिंगटन: अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने डोनाल्ड ट्रम्प पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि ‘‘हमारे देश के लिए वह गलत राष्ट्रपति हैं’’ और अमेरिका के लोगों से अपील की कि जो बाइडेन को वोट दें। वह सोमवार को शुरू हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन (डीएनसी) को संबोधित कर रही थीं। सम्मेलन में भावुक रिकॉर्डेड संदेश में मिशेल ने कहा कि पिछले चार वर्ष अमेरिकी बच्चों को अच्छी बातें बताने के लिए कुछ नही है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप खुद को पथ प्रदर्शक श्वेत श्रेष्ठ के तौर पर पेश करते हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी का चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू में विस्कोंसिन में होना था लेकिन कोविड-19 महामारी को देखते हुए सोमवार को इसकी डिजिटल बैठक शुरू हुई। मिशेल ने कहा, ‘‘हम एक ऐसे देश में रह रहे हैं जो गहरायी तक बंटा हुआ है, और मैं एक अश्वेत महिला हूं जो डेमोक्रेटिक सम्मेलन में बोल रही हूं।’’ 

अमेरिका में अभी तक संक्रमण से 1,70,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 54 लाख लोग संक्रमित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यदि हमें यह अराजकता समाप्त करानी है तो हमें जो बाइडेन के लिए वोट करना होगा।’’ इस सम्मेलन में बाइडेन (77) को औपचारिक रूप से पार्टी का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार और भारतीय मूल की हैरिस (55) को उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार नामित किया जाएगा। हैरिस पहली अश्वेत, पहली भारतीय मूल की अमेरिकी और पहली अफ्रीकी अमेरिकी होंगी जिन्हें एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी द्वारा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीवार के रूप में नामित किया जाएगा। हैरिस बुधवार को सम्मेलन को संबोधित करने वाली हैं। 

उन्होंने एक संक्षिप्त टिप्पणी में कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप नहीं समझते कि हम अमेरिकी के तौर पर कौन हैं। वह वास्तव में नहीं समझते।’’ सम्मेलन को संबोधित करने वाले सभी वक्ताओं ने ट्रंप की नीतियों को लेकर उनकी आलोचना की और आरोप लगाया कि उन्होंने देश को बांट दिया है। सबसे तीखा हमला मिशेल ओबामा की ओर से किया गया जिन्होंने कहा, ‘‘मैं यथासंभव ईमानदार और स्पष्ट होकर कहती हूं कि डोनाल्ड ट्रंप हमारे देश के लिए गलत राष्ट्रपति हैं। उन्हें यह साबित करने के लिए पर्याप्त समय मिला कि वह इस पद पर काम कर सकते हैं, लेकिन वह समस्याओं को उलझाते रहे। वह मौजूदा तकाजों को पूरा नहीं कर सकते। वह ऐसे शख्स नहीं, जिनकी हमें जरूरत है। यह तथ्य है।’’ 

राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स ने कहा, ‘‘यदि डोनाल्ड ट्रंप फिर से निर्वाचित हुए तो हमने जो प्रगति की है वह खतरे में पड़ जाएगी।’’ उन्होंने ट्रंप पर महामारी के प्रति लापरवाह रवैया अपनाने का आरोप लगाया जिसके चलते 30 करोड़ नौकरियां समाप्त हो गईं। राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व उम्मीदवार एमी क्लोबचर ने कहा, ‘‘ट्रंप आज मेरे प्रांत (मिनेसोटा) में हैं। महामारी और हमारी अर्थव्यवस्था की जरूरतों को लेकर कदम उठाने की बजाय वह लोगों को बांटने का प्रयास कर रहे हैं।’’ 

भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक नेता सारा गिडियन ने कहा कि बाइडेन के व्हाइट हाउस में पहुंचने से ‘‘हम अपनी अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर ला सकेंगे और अपने समुदायों को और मजबूती प्रदान कर पाएंगे।’’ वहीं राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व उम्मीदवार कोरी बुकर ने डीएनसी को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमें डोनाल्ड ट्रम्प को केवल एक कार्यकाल तक सीमित करने का मौका मिला है और वह मौका अभी है।’’ गौरतलब है कि तीन नवम्बर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 77 वर्षीय बाइडेन का मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से है। 

Latest World News