A
Hindi News विदेश अमेरिका FBI पद के लिए ट्रंप लेंगे लीबरमैन का इंटरव्यू

FBI पद के लिए ट्रंप लेंगे लीबरमैन का इंटरव्यू

व्हाइट हाउस ने एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए वर्ष 2000 में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे जो. लीबरमैन को एफबीआई का अगला निदेशक बनाने के लिए नामित किया है।

donald trump will take Interview of Lieberman for the post...- India TV Hindi donald trump will take Interview of Lieberman for the post of FBI

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए वर्ष 2000 में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे जो. लीबरमैन को एफबीआई का अगला निदेशक बनाने के लिए नामित किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूर्व निर्दलीय सीनेटर का साक्षात्कार आज शाम व्हाइट हाउस में करेंगे। वर्ष 2000 में वह उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में खड़े हुए थे, जबकि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अलगोर थे। बाद में वर्ष 2008 में उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जॉन मैक्केन का समर्थन किया था। (भारत को चिढ़ाने के लिए चीन ने किया ये काम)

कनेक्टिकट यात्रा से राष्ट्रपति के साथ वापस लौटे व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने कल संवाददाताओं से कहा, राष्ट्रपति एफबीआई निदेशक पद के लिए लगातार उम्मीदवारों से मिलते रहेंगे।

उन्होंने बताया, राष्ट्रपति चार और उम्मीदवारों से मिलेंगे, जिनमें एंड्रयू मैकेब, फ्रांक कीटिंग, रिचर्ड मैकफीली और जो लीबरमैन से मिलेंगे। वर्ष 2013 में सेवानिवृत्त होने से पहले लीबरमैन ने 24 साल तक कनेक्टिकट से सीनेटर के रूप में सेवा दी। पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में लीबरमैन ने हिलेरी क्लिंटन का समर्थन किया था।

 

Latest World News