वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में आज वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन शुआन फुक से मुलाकात करेंगे और इस दौरान दोनों नेताओं के द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने की संभावना है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। फुक दक्षिण पूर्व एशियाई देश के पहले नेता हैं जो ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। इससे जाहिर होता है कि ट्रंप वियतनाम के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने को तरजीह दे रहे हैं। (इंडोनेशिया के इस गांव ने मचाई इंटरनेट पर धूम, हुआ वायरल)
हाल के वर्षों में क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभुत्व के बीच भारत और वियतनाम ने अमेरिका के सहयोग से अपने रक्षा संबंधों को मजबूत किया है। वियतनाम उन देशों में से एक है जो दक्षिण चीन सागर में अपना दावा जताता है। चीन दक्षिण चीन सागर के लगभग पूरे क्षेत्र पर हक जताता है जिससे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल है। बैठक की पूर्व संध्या पर अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटाइजर अमेरिका-वियतनाम व्यापार संबंध और द्विपक्षीय व्यापार मुद्दों पर चर्चा करने के लिए फुक से मिले।
बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने वियतनाम के साथ अमेरिका के बढ़ते व्यापार घाटे की वजह से पेश आ रही चुनौतियों तथा व्यापार संबंधों में आगे और सुधारों की संभावनाओं पर भी चर्चा की। लाइटाइजर ने इन मुद्दों पर वियतनाम के उद्योग और व्यापार मंत्री त्रान तुआन अन्ह से भी मुलाकात की।
Latest World News