A
Hindi News विदेश अमेरिका ईरान के ताकतवर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने खाई आइसक्रीम

ईरान के ताकतवर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने खाई आइसक्रीम

ईरान के ताकतवर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक खास अंदाज में जश्न मनाया।

Donald Trump, Donald Trump Ice Cream, General Qasem Soleimani, Khamenei- India TV Hindi Donald Trump was eating meatloaf and ice cream at Mar-a-Lago as news of Iranian General Qassem Soleimani's assassination broke | AP

वॉशिंगटन: ईरान के ताकतवर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक खास अंदाज में जश्न मनाया। सुलेमानी की मौत के बाद फ्लोरिडा में छुट्टियां मना रहे ट्रंप ने अपने दोस्तों के साथ मीटलोफ और आइसक्रीम खाई। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ केविन मैककार्थी और उनके कई खास दोस्त मौजूद थे। बताया जा रहा है कि सुलेमानी के मारे जाने की खबर मिलने के बाद ट्रंप ने मार-ए-लागो क्‍लब में अपने दोस्तों के साथ आइसक्रीम और मीटलोफ का लुत्फ उठाया।

सीरिया मिसाइल हमले के बाद खाया था चॉकलेट केक
आपको बता दें कि ट्रंप ने कुछ इसी अंदाज में सीरिया में 2017 में मिसाइल हमले के बाद चॉकलेट केक खाकर जश्‍न मनाया था। इस दौरान चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग भी उनके साथ मौजूद थे। ट्रंप ने उन्‍हें सीरिया में मिसाइल हमले की सूचना दी थी और फिर चॉकलेट केक खिलाया था। वहीं, कासिम सुलेमानी की मौत की खबर मिलने के बाद उन्होंने अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज ट्वीट किया था। आपको बता दें कि सुलेमानी पर अमेरिका ने अपने सैकड़ों सैनिकों की हत्या का आरोप लगाया था। ​


डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ईरान से जंग नहीं चाहते
आपको बता दें कि सुलेमानी की मौत के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए ट्रंप ने कहा कि वह ईरान के साथ जंग शुरू नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, 'कासिम सुलेमानी की हत्‍या ईरान के साथ विवाद बढ़ाने के लिए नहीं की गई है। हमने बीती रात एक जंग को खत्‍म करने के लिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया। हमने कोई जंग शुरू करने के लिए कार्रवाई नहीं की।' ट्रंप ने कहा कि हम ईरान में सत्‍ता परिवर्तन नहीं चाहते हैं लेकिन ईरानी सरकार छद्म लड़ाकों का इस्‍तेमाल अपने पड़ोसियों को अस्थिर करने के लिए कर रही है और इसे अब बंद होना होगा।​

खामेनेई ने खाई कसम, हम जरूर लेंगे बदला
वहीं, जनरल कासिम सुलेमानी की हुई मौत से भड़के ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ने बदला लेने का संकल्प लिया है। खामेनेई ने कहा कि 'धरती के सबसे क्रूर लोगों ने सम्मानीय कमांडर की हत्या की, जिन्होंने दुनिया की बुराइयों और डकैतों के खिलाफ साहसपूर्वक लड़ाई लड़ी। उनके निधन से उनका मिशन नहीं रुकेगा, लेकिन जिन अपराधियों ने गुरुवार रात जनरल सुलेमानी और अन्य शहीदों के खून से अपने हाथ रंगे हैं, उन्हें जरूर एक जबरदस्त बदले की, अंजाम भुगतने की प्रतीक्षा करनी चाहिए।' 

Latest World News