वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट कल शाम कुछ देर के लिए गायब हो गया था। हालांकि अब वह ठीक हो गया है और पहले की तरह काम कर रहा है। कल शाम करीब सात बजे के आसपास सोशल मीडिया पर खबरें आई थीं कि राष्ट्रपति का अकाउंट ट्विटर से गायब हो गया है और खोजने पर यूजर ‘‘मौजूद नहीं है’’ का संदेश आ रहा था। इसके बाद अकाउंट शाम में करीब साढ़े सात बजे बहाल हुआ। हालांकि अकाउंट गायब होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। व्हाइट हाउस ने तत्काल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ट्विटर की ओर से ट्वीट कर बयान जारी किया गया है। इस बयान में इस बात की जानकारी दी गई है। ट्विटर का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और आगे से ऐसा न हो, इसके लिए कंपनी की ओर से सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि ट्विटर के प्रतिनिधि की ओर से इस पर और ज्यादा जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया गया।
वहीं दूसरी ओर व्हाइट हाउस ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। आपको बता दें कि साल 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के दौरान ट्रंप ने अपने विपक्षियों पर ट्विटर के जरिए जमकर हल्ला बोला था। ट्रंप को ट्विटर पर 41.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
Latest World News