वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि वह नवंबर में चीन, दक्षिण कोरिया और जापान का दौरा करने वाले हैं। एक समाचार की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग फोरम में हिस्सा लेने के लिए वियतनाम जाने से इनकार नहीं किया। फिलहाल उनकी टीम इस पर विचार कर रही है कि क्या वह फिलीपींस में दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संघ (आसियान) में हिस्सा लेंगे या नहीं।
गौरतलब है कि ट्रंप ने कहा, "वह नवंबर में चीन, जापान और दक्षिण कोरिया जाएंगे और वियतनाम में संभावित रूप से एपेक सम्मेलन में शिरकत करेंगे। फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने आसियान सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। देखते हैं, जा पाते हैं या नहीं।"
हालांकि, वहीं दूसरी तरफ ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ चल रहे अपने उथल-पुथल भरे संबंधों के बारे में अपनी किसी भी तरह की रणनीति के बारे में कोई चर्चा नहीं की है। उनका कहना है कि, "अमेरिका के लोग बहुत सुरक्षित हैं।" (अमेरिका ने की घोषणा, लगाए जाएंगे ईरान पर नए प्रतिबंध)
Latest World News