वॉशिंगटन: अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से प्रेजिडेंट पद के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने एक और विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से कहीं बेहतर नेता हैं। ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उनके पास सबसे अच्छी नीतियां हैं जो अमेरिका को विश्व का नेता बनाने के लिए जरूरी हैं।
पुतिन की तारीफ करते हुए ट्रंप ने कहा, 'वह सच में एक नेता हैं। उनका अपने देश के उपर काफी मजबूत नियंत्रण है।' ब्लादिमिर पुतिन के बारे में बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'यदि वह मेरे बारे में अच्छी बातें कहते हैं, तो मैं भी उनके बारे में अच्छी बातें कहूंगा।' ट्रंप ने कुछ हफ्ते पहले अपने भाषणों के दौरान ओबामा को 'ISIS का संस्थापक' भी कहा था। अपने इस बयान के कारण ट्रंप को काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थीं।
उनके विवादित बयान का सिलसिला यहीं नहीं रूका। उन्होंने यह भी कह दिया की ओबामा प्रशासन में आर्मी जनरल को नकारा बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि वह राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो कुछ टॉप के अधिकारियों की छुट्टी कर देंगे। उन्होंने कहा, ‘बराक ओबामा और हिलरी क्लिंटन के नेतृत्व में सैन्य अधिकारी सफल नहीं हुए हैं।’
हालांकि एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘मुझे सेना पर बहुत विश्वास है। मुझे कुछ कमांडरों पर बहुत अधिक भरोसा है, लेकिन मुझे हिलेरी क्लिंटन या नेतृत्व में विश्वास नहीं है। आप देख सकते हैं कि क्या हुआ है। वह आती हैं और कहना शुरू करती हैं कि मैंने यह किया, वह किया। वह 30 सालों से हैं। मेरा मतलब यह है कि हमें बदलने की जरूरत है। हमें इसे तेजी से करना होगा।’
Latest World News