A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप ने कहा, सऊदी के ऑइल प्लांट पर हमले का जवाब देने के लिए तैयार है अमेरिका

ट्रंप ने कहा, सऊदी के ऑइल प्लांट पर हमले का जवाब देने के लिए तैयार है अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि सऊदी अरब में तेल संयंत्रों पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देने के लिए उनका देश तैयार है।

Donald Trump says US 'locked and loaded' after Saudi Arabia attack | AP- India TV Hindi Donald Trump says US 'locked and loaded' after Saudi Arabia attack | AP File

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि सऊदी अरब में तेल संयंत्रों पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देने के लिए उनका देश तैयार है। यह पहला मौका है जब राष्ट्रपति ने एक संभावित अमेरिकी सैन्य प्रतिक्रिया का संकेत दिया है। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘सऊदी अरब मे तेल संयंत्र पर हमला हुआ। हमारे पास यह मानने का वाजिब कारण है कि हम अपराधी को जानते हैं। यदि इसकी पुष्टि हो जाती है तो हम तैयार हैं लेकिन हम इसके बारे में सऊदी अरब से जानना चाहते हैं कि इस हमले का क्या कारण है।’

अमेरिका ने ईरान को ठहराया जिम्मेदार
आपको बता दें कि यमन में ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों ने शनिवार को एक बड़ी तेल कंपनी अरामको के 2 बड़े तेल संयंत्रों पर हमले का दावा किया था। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने हालांकि इसके लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया था। पोम्पिओ ने कहा था कि ‘दुनिया के सबसे बड़े तेल आपूर्तिकर्ता कंपनी पर हमले’ को लेकर ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जो यह बताता हो कि हमला यमन ने किया है।


ईरान ने आरोपों को किया खारिज
वहीं, ईरान ने सऊदी के तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमले के पीछे उसे जिम्मेदार ठहराने वाले अमेरिकी आरोपों को ‘निराधार’ बताते हुए खारिज कर दिया था। इसके साथ ही इरान ने कहा था कि अमेरिका इस्लामी गणराज्य के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कोई बहाना ढूंढ रहा था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मूसावी के हवाले से एक बयान में कहा गया, ‘ऐसे निराधार और बिना सोचे-समझे लगाए गए आरोप एवं टिप्पणियां निरर्थक और समझ से परे हैं।’

Latest World News