वॉशिंगटन: आतंकवाद के खिलाफ अपने अभियान में अमेरिका को एक बड़ी कामयाबी मिली है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उन्हें खुशी है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के 5 मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों को पकड़ लिया गया है। पकड़े गए आतंकियों में अबू बकर अल-बगदादी का मुख्य सहायक अबू जेद-अल इराकी भी है। इस बारे में ट्रंप ने ट्वीट कर कहा,’इस्लामिक स्टेट के 5 मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों को पकड़ लिया गया है।’ इस घटना को इस्लामिक स्टेट के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा ह।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने इराकी सूत्रों के हवाले से बताया कि पकड़े गए इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों में से 4 इराक के और एक सीरिया का है। इन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बीते 3 महीने से अभियान शुरू चल रहा था। ये सीरिया और तुर्की में छिपे हुए थे। दो इराकी अधिकारियों ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि वे कई महीनों से आईएस के कई आतंकवादियों पर नजर रखे हुए थे लेकिन इस साल की शुरुआत में उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी, जिनसे उनकी गिरफ्तारी हो पाई।
आपको बता दें कि कभी इराक और सीरिया के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर चुका इस्लामिक स्टेट आज अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है। आतंकी संगठन के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है और अब यह एक बेहद छोटे से इलाके में सिमट कर रह गया है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि अभी खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और यहां वहां फैले इस संगठन के आतंकी कभी भी अपने कदम से दुनिया को चौंका सकते हैं।
Latest World News