ऑरलैंडो: 8 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले भारतीय-अमेरिकियों को लुभाने के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप के बेटे एरिक फ्लोरिडा के एक हिंदू मंदिर की पारंपरिक आरती में शामिल हुए।
देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
32 साल के एरिक सूट में ओरलैंडो के मंदिर पहुंचे थे लेकिन बाद में उन्होंने कपड़े बदल लिए और क्रीम रंग की शेरवानी पहनकर आरती में हिस्सा लिया। मंदिर के पुजारी ने उन्हें आरती एवं दूसरे रिवाजों के महत्व से वाकिफ कराया। एरिक को भगवान राम और कृष्ण की कहानियां भी सुनाई गईं। पुजारी ने उन्हें केसरिया रंग का अंगवस्त्र भेंट किया। फ्लोरिडा में हिंदूओं की बड़ी आबादी है जो चुनाव में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
इससे पहले डॉनल्ड ट्रंप ने भारतीय समुदाय को लुभाने की कोशिशों के तहत 2014 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए नारे की तर्ज पर टीवी पर अब की बार ट्रंप सरकार का नारा देते दिखे। पहली बार राष्ट्रपति पद के किसी उम्मीदवार ने खासतौर पर भारतीय-अमेरिकी वोट बैंक को लक्षित किया है।
Latest World News