वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की कमला हैरिस की उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी पर सवाल उठाया है। ट्रंप ने जो बाइडेन द्वारा कमला हैरिस का चुनाव उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार (अपने रनिंग मेट) के तौर पर करने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह ‘बेहद असामान्य’ और ‘जोखिम भरा’ है। अमेरिका में नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन ने 55 वर्षीय हैरिस को मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना था।
हैरिस के पिता अफ्रीकी और मां भारतीय हैं। डेलावेयर में विलमिंगटन में बाइडेन और हैरिस के मंच साझा करने के बाद ट्रंप ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘देखिए, उन्होंने एक फैसला किया है। उन्होंने उनका चयन किया। मैंने उनको देखा है। मैंने देखा कैसे उनके चुनावी अंक काफी नीचे गिरे और वह गुस्से में आ गईं। बाइडेन का उनसे अधिक किसी ने अपमान नहीं किया। उन्होंने उनके बारे में काफी गलत बाते कहीं।’’
ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं। हैरिस ने पिछले साल डेमोक्रेट की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए एक डिबेट में बाइडेन की काफी आलोचना की थी। ट्रंप ने कहा, ‘‘अब अचानक वह उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं और कह रही हैं कि वह (बाइडेन) कितने महान हैं। मुझे लगता है कि उनका चयन काफी अजीब है क्योंकि उन्होंने बहुत सी गलत बातें कही हैं।"
ट्रंप ने आगे कहा, ‘‘आपको यह पता है कि उन्होंने क्या-क्या कहा है, आप इस बारे में लिखेंगे नहीं क्योंकि आप लिखना चाहते नहीं हैं। लेकिन और किसी से अधिक आपको पता है कि उन्होंने उनके बारे में क्या-क्या गलत बातें कही हैं।’’
ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई अश्वेत महिला देश की किसी बड़ी पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनी हैं। यदि हैरिस उपराष्ट्रपति बन जाती हैं, तो वह इस पद पर काबिज होने वाली अमेरिका की पहली महिला होंगी।
Latest World News