हार्ले डेविडसन पर भारी आयात शुल्क लगाने के भारत के फैसले से डोनाल्ड ट्रंप बहुत नाराज हैं। एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा, “भारत ने आयात शुल्क में 50 प्रतिशत की कटौती करने की बात कही है, लेकिन इसके बावजूद अमेरिका को ‘कुछ नहीं’ मिल रहा है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका निष्पक्ष और वाजिब डील चाहता है।” ट्रंप ने यह भी कहा कि, “भारत को लगता है कि वह आयात शुल्क घटाकर अमेरिका पर एहसान कर रहा है, लेकिन अमेरिका को इससे कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है।” (पाकिस्तान में स्टाइलिश दाढ़ी बैन करने की मांग, बताया गैर इस्लामिक )
नरेंद्र मोदी से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि, नरेंद्र मोदी, जिन्हें मैं एक अच्छा इंसान मानता हूं, ने मुझे एक दिन फोन करके कहा कि उन्होंने आयात शुल्क घटाकर 75 प्रतिशत कर दिए हैं और उसे घटाकर अब 50 प्रतिशत करने जा रहे हैं। मैने कहा ‘ठीक है’ और मैं क्या कहता ? क्या मुझे रोमांचित होना चाहिए था ? लेकिन यह ठीक नहीं है। इसी तरह की हमारी कई डील्स हैं।” एक बैठक के दौरान ट्रंप ने इस बात का जिक्र किया।
ट्रंप ने अपनी नाराजगी दिखाते हुए कहा कि, अमेरिका और भारतीय कंपनियां काफी बिजनेस करती हैं। उनकी मोटरसाइकिलें यहां आती हैं लेकिन हमें उनसे कोई लाभ नहीं मिलता। लेकिन हमारी मोटरसाइकिलों पर भारत टैक्स लगाया है।
Latest World News