वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप को इस महीने की 20 तारीख को शपथ लेनी है लेकिन अंतरराष्ट्रीय संकट को सुलझाने, सैन्य बल के विवेकपूर्ण इस्तेमाल और अपने प्रशासन में बड़े घोटाले को रोकने की काबिलियत को लेकर अब तक निर्वाचित राष्ट्रपतियों की तुलना में उनकी रेटिंग बहुत उत्साहजनक नहीं है।
दस में सात अमेरिकियों ने इन क्षेत्रों में कार्यभार संभालने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपतियों बराक ओबामा, जार्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन में विश्वास जताया था। गैलप सर्वेक्षण में कहा गया है कि 46 प्रतिशत उत्तरदाताओं को लगता है कि ट्रंप अंतरराष्ट्रीय संकट से निपट सकते हैं, 47 प्रतिशत का मानना है कि वह सैन्य बल का इस्तेमाल बुद्धिमतापूर्ण तरीके से करने में सक्षम हैं। वहीं 44 प्रतिशत लोगों को विश्वास है कि वह अपने प्रशासन में बड़े घोटाले को रोकने में कामयाब रहेंगे।
गैलप के एक चुनाव विश्लेषक जे एम जोन्स ने कहा कि हालांकि करीब 60 प्रतिशत अमेरिकियों ने कांग्रेस के साथ मिलकर काम करने, 59 प्रतिशत ने अर्थव्यवस्था को प्रभावी तरीके से संभालने, राष्ट्रपति के तौर पर विदेश में अमेरिकी हितों की रक्षा को लेकर 55 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप में विश्वास जताया। जोन्स ने कहा कि हालांकि इन क्षेत्रों में भी ट्रंप को अपने पूर्ववर्तियों से कम मत मिले।
Latest World News