A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप की ख्वाहिश, नेवी के पूर्व पायलट जेम्स बिडेन्सटाइन बनें NASA के अगले प्रमुख

ट्रंप की ख्वाहिश, नेवी के पूर्व पायलट जेम्स बिडेन्सटाइन बनें NASA के अगले प्रमुख

लेकिन इस पेचीदा और अत्याधिक तकनीकी एजेंसी के लिए ओकलाहोमा के इस प्रतिनिधि की योग्यताओं पर 2 अमेरिकी सांसदों ने सवाल उठाया था।

James Bridenstine- India TV Hindi James Bridenstine | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह नौसेना के पूर्व पायलट और रिपब्लिकन पार्टी से कांग्रेस के सदस्य जेम्स ब्रिडेन्स्टाइन को अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी NASA का अध्यक्ष नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं। 42 वर्षीय ब्रिडेन्स्टाइन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप को समर्थन दिया था। NASA का प्रमुख बनाने के लिए उनके नाम पर लंबे समय से विचार किया जा रहा था।

लेकिन इस पेचीदा और अत्याधिक तकनीकी एजेंसी के लिए ओकलाहोमा के इस प्रतिनिधि की योग्यताओं पर 2 अमेरिकी सांसदों ने सवाल उठाया था। फ्लोरिडा के इन दोनों सांसदों ने ब्रिडेन्स्टाइन के नामांकन पर रोष जताया था। NASA संबंधी मामलों की समिति के वरिष्ठतम डेमोक्रेट सीनेटर बिल नेल्सन ने समाचार वेबसाइट पोलिटिको को बताया कि एजेंसी का नेतृत्व करने वाला ‘एक अंतरिक्ष पेशेवर होना चाहिए, न कि कोई राजनीतिज्ञ।’ ब्रिडेन्स्टाइन का ज्यादातर अनुभव सेना के पायलट के तौर पर है जिन्होंने इराक और अफगानिस्तान के मिशन के लिए लड़ाकू विमान उड़ाए हैं।

ब्रिडेन्स्टाइन वर्ष 2012 में ओकलाहोमा से कांग्रेस में चुने गए थे। वह सदन की आर्म्ड सर्विसेज कमिटी और साइंस, स्पेस एंड टेक्नोलॉजी कमिटी के भी सदस्य हैं। उन्हें राइस यूनिवर्सिटी और कॉर्नेल से डिग्री प्राप्त है।

Latest World News