अमेरिका: बीच रैली में स्टेज से हटाए गए ट्रंप
वाशिंगटन: अमेरिका के रेनो शहर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की एक रैली के दौरान चौंकाने वाली घटना हुई। जब ट्रंप स्टेज पर भाषण दे रहे थे, तभी उनकी सुरक्षा में तैनात कर्मी
वाशिंगटन: अमेरिका के रेनो शहर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की एक रैली के दौरान चौंकाने वाली घटना हुई। जब ट्रंप स्टेज पर भाषण दे रहे थे, तभी उनकी सुरक्षा में तैनात कर्मी उनकी ओर दौड़े और उन्हें फौरन स्टेज़ से हटा दिया। सुरक्षाकर्मी घेरा बनाते हुए ट्रंप को स्टेज के पीछे ले गए। दरअसल जिस वक़्त ट्रंप स्टेज पर भाषण दे रहे थे, तभी सुरक्षाकर्मियों को स्टेज के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया।
ये देखकर फौरन कुछ सुरक्षाकर्मी आगे दौड़े और ट्रंप को स्टेज से हटाया। दूसरी ओर स्टेज के पास खड़े सुरक्षाकर्मियों ने नीचे खड़े युवक को पकड़ लिया। जब हालात काबू में आ गए तो डोनाल्ड ट्रंप दोबारा स्टेज पर वापस आए। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ये लड़ाई हमारे लिए आसान नहीं है बावजूद इसके वो कभी रुकने वाले नहीं हैं।
बाद में ट्रंप ने कहा, मैं अमेरिका और सीक्रेट सर्विस और रेनो तथा नेवाडा राज्य में कानून प्रवर्तन के लोगों की त्वरित एवं पेशेवर प्रतिक्रिया के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। ट्रंप ने कहा, मैं यहां मौजूद हजारों लोगों के अटल और अविश्वसनीय समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हमें कुछ नहीं रोक सकता-हम अमेरिका को एक बार फिर महान बनाएंगे।
सीबीएस न्यूज ने खबर दी कि यह सब बेहद तेजी से हुआ लेकिन ऐसा लगा कि पोडियम के पास कोलाहल की स्थिति थी। भीड़ में से कई लोगों ने कहा कि उन्होंने एक व्यक्ति को बंदूक के साथ देखा था, लेकिन कोई भी हथियार बरामद नहीं किया गया। अन्य लोगों ने कहा कि उन्होंने एक गहरे रंग की चीज देखी लेकिन उन्हें नहीं लगता कि यह कोई हथियार था।
एनबीसी न्यूज ने एक चश्मदीद के हवाले से कहा, मैंने सुना, उसके पास बंदूक है और हममें से कई लोग कोने में बनी दीवार की ओर चले गए क्योंकि हम सब बहुत डरे हुए थे। एक चश्मदीद ने कहा कि भाषण जारी रखने के दौरान ट्रंप के संयम से बेहद प्रभावित हुईं। मार्च में ओहायो में एक रैली के दौरान एक व्यक्ति ने मंच तक पहुंचने की कोशिश की थी, तब भी सीक्रेट सर्विस के लोगों ने ट्रंप को घेर लिया था। हालांकि तब ट्रंप को मंच से ले जाया नहीं गया था।