Coronavirus: अस्पताल में भर्ती है डोनाल्ड ट्रंप, डॉक्टर्स ने दिया हेल्थ अपडेट
Col.Sean N Dooley ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप को अभी ऑक्सीजन की जरूरत नहीं और उन्हें सांस लेने और चलने में कोई परेशानी नहीं है।
वाशिंगटन. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति मिलिट्री अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। शनिवार को डॉक्टर्स ने बताया कि राष्ट्रपति ठीक हैं और उन्हें पिछले 24 घंटे से बुखार भी नहीं है। Col.Sean N Dooley ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप को अभी ऑक्सीजन की जरूरत नहीं और उन्हें सांस लेने और चलने में कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हम उनकी कोरोनोवायरस बीमारी या उसके उपचारों से जुड़ी परेशानियों के किसी भी सबूत के लिए बहुत बारीकी से निगरानी कर रहे हैं, ताकि हम उन्हें जल्द पूरी तरह स्वस्थ कर सकें।
डॉक्टर ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप को गुरुवार को "हल्की खांसी और nasal congestion और थकान" थी, जो बेहतर है और उनमें सुधार दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के हृदय, गुर्दे और लीवर आज सुबह पूरी तरह से सामान्य रूप से काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित होने के बाद का पहला हफ्ता या पहले 10 दिन इस बीमारी के कोर्स का जानकारी देने में बेहद महत्वपूर्ण होते हैं।
आपको बता दें कि शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया कोविड पॉजिटिव पाए थे। इस समय राष्ट्रपति ट्रंप मिलिट्री अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं उनकी पत्नी मेलानिया व्हाइट हाउस में ही हैं। डॉक्टर ने बताया कि विशेषज्ञों ने राष्ट्रपति के इलाज के लिए Remdesivir therapy की सलाह दी है।
चीन के राष्ट्रपति ने ट्रंप, मेलानिया के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कोरोना वायरस से संक्रमित अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के शीघ्र स्वस्थ होने की शनिवार को कामना की। ट्रंप ने अपने संक्रमित हो जाने के बारे में शुक्रवार को ट्विटर पर जानकारी दी थी। इसके बाद दुनिया भर के नेताओं ने उनके स्वस्थ होने की कामना करते हुए अपने संदेश भेजे हैं।
चीन की सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक शी ने ट्रंप को भेजे अपने संदेश में कहा ट्रंप और मेलानिया के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बारे में जान कर उन्होंने (शी) और उनकी पत्नी पेंग लियुआन ने सहानुभूति प्रकट की है तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इससे पहले, चीनी राजनयिकों ने भी ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।