A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महाभियोग में अहम भूमिका निभाने वाले खुफिया अधिकारी को हटाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महाभियोग में अहम भूमिका निभाने वाले खुफिया अधिकारी को हटाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस को बताया कि उन्होंने इंटेलिजेंस कम्युनिटी इंस्पेक्टर जनरल (आईसीआईजी) माइकल एटकिंसन को उनके पद से हटा दिया है।

Donald Trump, intelligence chief, michael atkinson, impeachment - India TV Hindi Donald Trump fired intelligence chief michael atkinson involved in impeachment 

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस को बताया कि उन्होंने इंटेलिजेंस कम्युनिटी इंस्पेक्टर जनरल (आईसीआईजी) माइकल एटकिंसन को उनके पद से हटा दिया है, जिन्होंने पहली बार व्हिसलब्लोअर शिकायत के बारे में जानकारी दी थी, जो आखिरकार ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने की वजह बना था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी मीडिया द्वारा शुक्रवार रात सार्वजनिक एक पत्र में ट्रंप ने सीनेट और सदन की खुफिया समितियों को सूचित किया कि उन्होंने एटकिंसन को उनके पद से हटा दिया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, "मैं इंटेलिजेंस कम्युनिटी के इंस्पेक्टर जनरल को उनके पद से हटाने के लिए राष्ट्रपति के रूप में अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहा हूं, आज से 30 दिन प्रभावी के लिए प्रभावी है।" ट्रंप ने कहा कि बतौर राष्ट्रपति उन्हें "इंस्पेक्टर जनरल के रूप में सेवारत नियुक्तियों में पूर्ण विश्वास है। लेकिन इस इंस्पेक्टर जनरल पर से भरोसा उठ गया है।"

एटकिंसन ने पिछले सितंबर में एक गुमनाम खुफिया अधिकारी से मिली शिकायत के बारे में कांग्रेस को सूचित किया था, जिन्होंने चिंता जाहिर की थी कि यूक्रेन के साथ ट्रंप के डील ने 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप को बढ़ावा देने की कोशिश की और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर किया है। शिकायत के बाद हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के अध्यक्ष एडम शिफ की अगुवाई में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की जांच शुरू की गई थी। 19 दिसंबर, 2019 को डेमोक्रेटिक बहुमत वाले सदन द्वारा राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाया गया। लेकिन उन्हें 5 फरवरी को रिपब्लिकन बहुमत सीनेट द्वारा बरी कर दिया गया।

Latest World News