A
Hindi News विदेश अमेरिका किसी भी कीमत पर मेक्सिको सीमा पर बनवाऊंगा दीवार: डोनाल्ड ट्रंप

किसी भी कीमत पर मेक्सिको सीमा पर बनवाऊंगा दीवार: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह दीवार का निर्माण हर हाल में कराएंगे और जरूरत पड़ी तो इसके लिए वह आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल भी करेंगे।

Donald Trump doubts he'd accept any deal Congress strikes for border wall | AP Photo- India TV Hindi Donald Trump doubts he'd accept any deal Congress strikes for border wall | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार का निर्माण करवाकर ही रहेंगे। ट्रंप ने कहा कि उन्हें संदेह है कि अमेरिकी सांसद सीमा पर दीवार की फंडिंग के लिए किसी ऐसे समझौते पर पहुंचेंगे जो उन्हें स्वीकार्य होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह दीवार का निर्माण हर हाल में कराएंगे और जरूरत पड़ी तो इसके लिए वह आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल भी करेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि तीन सप्ताह मे फंड की कमी के कारण सरकार का कामकाज फिर से बंद होने से पहले किसी नए समझौते पर पहुंचने की संभावना '50-50 से कम ही है'। उन्होंने कहा कि सरकार का कामकाज फिर से बंद करना 'निश्चित तौर पर एक विकल्प है।' ट्रंप की यह टिप्पणी शुक्रवार को अमेरिकी इतिहास में अब तक की सबसे लंबी सरकारी कामबंदी खत्म होने के बाद आई है।

ट्रंप ने शुक्रवार को जिस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिससे सरकार का कामकाज अस्थायी रूप से शुरू हुआ था, उसमे मेक्सिको-अमेरिका की सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए फंड को मंजूरी नहीं दी गई थी। वॉल स्ट्रीट जनरल के इस सवाल पर कि क्या वह दीवार के निर्माण के लिए 5.7 अरब डॉलर की राशि से कम स्वीकार करेंगे, ट्रंप ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मुझे यह करना पड़ेगा।’

Latest World News