A
Hindi News विदेश अमेरिका ओबामा प्रशासन के इन राजदूतों को राष्ट्रपति बनते ही हटा देंगे ट्रंप

ओबामा प्रशासन के इन राजदूतों को राष्ट्रपति बनते ही हटा देंगे ट्रंप

अतीत की परंपराओं को तोड़ते हुए निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता हस्तांतरण टीम ने फैसला किया है कि ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद ओबामा प्रशासन की राजनीतिक नियुक्तियों वाले राजदूतों को अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।

Donald Trump | AP Photo- India TV Hindi Donald Trump | AP Photo

वॉशिंगटन: अतीत की परंपराओं को तोड़ते हुए निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता हस्तांतरण टीम ने फैसला किया है कि ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद ओबामा प्रशासन की राजनीतिक नियुक्तियों वाले राजदूतों को अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।

ट्रंप की टीम के इस फैसले से उन कई राजदूतों को हटना पड़ेगा जिनकी नियुक्ति ओबामा प्रशासन द्वारा की गई है। इस स्थिति में दुनिया भर में कई अमेरिकी दूतावासों को कई महीने तक बिना राजदूत के काम करना होगा क्योंकि ट्रंप नए लोगों की नियुक्ति करेंगे और इसमें समय लगेगा। उनकी टीम ने अमेरिकी विदेश विभाग को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति ओबामा की ओर से की गई राजनीतिक नियुक्ति वाले अमेरिकी राजदूतों में से कोई भी अपवाद नहीं होगा।

अमेरिकी विदेश विभाग ने बीते 21 दिसंबर से ही राजदूतों को संदेश भेजना शुरू कर दिया है कि उनको समय पर पद छोड़ना होगा। ट्रंप 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे। अपने दो कार्यकाल के दौरान ओबामा ने सैकड़ों लोगों को नियुक्त किया, जिनमें करीब 30 फीसदी राजनीतिक नियुक्तियां हैं।

Latest World News