वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेंट पीटर्सबर्ग में हुए विस्फोट को एक भयानक घटना करार देते हुए इसकी निंदा की है और हिंसा के इस कृत्य की जांच में रूस के सामने मदद का प्रस्ताव रखा है। ट्रंप ने कल संवाददाताओं से कहा, भयानक। भयानक घटना। दुनिया में सभी जगह ऐसा हो रहा है। यह एक अत्यंत भयानक घटना है। इस दौरान ट्रंप के साथ मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल अल सीसी भी थे।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा कि अमेरिका हिंसा के इस कृत्य की निंदा करता है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। स्पाइसर ने कल नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, राष्ट्रपति को सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो में आज हुए हमले की जानकारी दी गई। अमेरिका इस निंदनीय हमले और हिंसा के इस कृत्य की आलोचना करता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका रूस को सहायता देने को तैयार है जिसकी उसे इस अपराध की जांच में आवश्यकता हो सकती है।
स्पाइसर ने कहा, हमारी संवेदनाएं एवं प्रार्थनाएं घायलों एवं रूसी लोगों के साथ हैं। हम मारे गए लोगों के प्रियजन एवं घायलों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों पर इस प्रकार के हमले हमें याद दिलाते हैं कि दुनिया को इस हिंसा से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठाने चाहिए। सेंट पीटर्सबर्ग में कल हुए बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत हुई है और करीब 40 लोग घायल हुए हैं।
अमेरिका के विदेश मंत्रालाय के कार्यवाहक प्रवक्ता मार्क टोनर ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा, हम मारे गए लोगों के परिजनों प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। हमारी प्रार्थनाएं हमले में घायल हुए लोगों एवं रूस के लोगों के साथ है। सीनेट विदेश संबंध समिति के रैंकिंग सदस्य सीनेटर बेन कार्डिन ने कहा, दुनिया में कहीं भी आतंकवाद वैश्विक मूल्यों एवं नियमों को खतरा पैदा करता है। मुझे उम्मीद है कि रूसी अधिकारी पूर्ण जांच करेंगे और अपराधियों को न्याय के दायरे में लाया जाएगा।
Latest World News