नई दिल्ली. मोदी है तो मुमकिन है, ये स्लोगन 2019 के लोकसभा चुनावों में आपने खूब सुना होगा लेकिन अब 2020 में अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डोनल्ड ट्रंप भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। पिछले कई अमेरिकी चुनावों को नजदीक से देख चुके जानकार बताते हैं कि हिंदुस्तान की राजनीति के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसेडर नरेन्द्र मोदी अब अमरिका में चुनावों की तस्वीर बदलने की ताक़त रखते हैं।
सबसे पहले आपको वो वीडियो दिखाते हैं जो जिसके ज़रिए डोनल्ड ट्रंप की चुनावी टीम नरेन्द्र मोदी के नाम पर चुनाव प्रचार कर रही है। इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप और नरेन्द्र मोदी की दोस्ती को दिखाया गया है। जिसमें ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी और अहमदाबाद में हुए नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम की झलक दिखाई गई है।
वीडियो-
इस वीडियो की मदद से डोनल्ड ट्रंप अमेरिका में रहने वाले हिंदुस्तानी वोटर को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिका में करीब 14 लाख भारतीय वोटर हैं जिनमें से ज़्यादातर भारतीयों ने डोनल्ड ट्रंप को वोट किया था। इसलिए नरेन्द्र मोदी की दोस्ती के नाम पर ट्रंप इस बार भी वोट मांग रहे हैं।
Latest World News