वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको की अपनी यात्रा के दौरान वहां के राष्ट्रपति से मुलाकात में देश की दक्षिणी सीमा के आसपास दीवार बनाने के अमेरिकी अधिकार को सही ठहराया लेकिन उनके इस दावे से विवाद पैदा हो गया कि इस दीवार के निर्माण पर आने वाले खर्च के भुगतान के बारे में उन्होंने चर्चा नहीं की।
ट्रंप ने कल दोनों नेताओं के बीच की मुलाकात के बाद राष्ट्रपति एनरिक पेना नितो के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमने दीवार पर चर्चा की । हमने दीवार के भुगतान पर बातचीत नहीं की। इस पर बाद में किसी तारीख में बात की जाएगी। यह केवल शुरूआती तरह की मुलाकात थी। मैक्सिको के राष्ट्रपति ने उनके ऐसा कहने पर उस समय कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की लेकिन बाद में ट्वीट किया, डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत की शुरूआत में मैंने यह स्पष्ट कर दिया था कि मैक्सिको दीवार का भुगतान नहीं करेगा।
अमेरिकी सीमा के साथ लगते मैक्सिको के इलाके में विशाल दीवार का निर्माण करने और पड़ोसी देश को इसके भुगतान के लिए मजबूर करने का वादा ट्रंप अपने चुनाव प्रचार के दौरान अक्सर करते रहे हैं । उन्होंने कल तर्क दिया था कि एक सुरक्षित सीमा संप्रभु अधिकार है और यह दोनों देशों के लिए लाभकारी है । उन्होंने कहा, हम लोगों की गैर कानूनी आवाजाही, मादक पदार्थो और हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए एक अवरोधक या दीवार के निर्माण के एक देश के अधिकार का सम्मान करते हैं ।
70 वर्षीय ट्रंप पूर्व में मैक्सिको के बारे में ऐसे विवादास्पद बयान दे चुके हैं कि इस देश के प्रवासी बलात्कारी और हत्यारे हैं । पूर्व में ट्रंप की तुलना हिटलर से करने वाले नितो ने कहा कि उनकी कुछ टिप्पणियों से मैक्सिकोवासी आहत हैं लेकिन कहा कि अब उन्हें वास्तव में ऐसा लगता है कि वह सही मायनों में संबंधों का निर्माण चाहते हैं ।
Latest World News