A
Hindi News विदेश अमेरिका 'जेफ सेशंस के पीछे हाथ धोकर पड़ गई है डेमोक्रेटिक पार्टी'

'जेफ सेशंस के पीछे हाथ धोकर पड़ गई है डेमोक्रेटिक पार्टी'

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर आरोप लगाया कि वह अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस और उनके अन्य निकट सलाहकारों के पीछे हाथ धोकर पड़ गयी है। क्रेमलिन के अधिकारियों के साथ

democratic party went plagued to the jeff sessions- India TV Hindi democratic party went plagued to the jeff sessions

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर आरोप लगाया कि वह अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस और उनके अन्य निकट सलाहकारों के पीछे हाथ धोकर पड़ गयी है। क्रेमलिन के अधिकारियों के साथ संपर्क को लेकर अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस और उनके अन्य निकट सलाहकार सवालों के घेरे में आ गये थे। डेमोक्रेटिक पार्टी पर वास्तविकता से दूर होने का आरोप लगाते हुये ट्रंप ने कहा, जेफ सेशंस एक ईमानदार व्यक्ति हैं।

बहरहाल ट्रंप ने स्वीकार किया कि सेशंस को अपना मत और सटीकता के साथ रखना चाहिये था लेकिन यह साफ है कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया। सेशंस अटॉर्नी जनरल के पद पर उनके नाम की पुष्टि की सुनवाई के दौरान अमेरिका में रूस के राजदूत के साथ हाल ही में किये संपर्क का खुलासा करने में विफल रहे थे।

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने खुद को किया रूसी जांच से अलग
अमेरिका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने वर्ष 2016 में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान रूस अधिकारियों के साथ अपने कथित संबंधों की किसी भी जांच से खुद को अलग कर लिया है।
सेशंस ने एक बयान में कहा, मैंने अमेरिकी चुनाव अभियान से संबंधित किसी भी तरह की मौजूदा या भविष्य में की जाने वाली जांच से खुद को अलग करने का निर्णय लिया है। उनका यह बयान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें जेफ सेशंस पर पूरा भरोसा है और उन्हें रूसी जांच से खुद को अलग नहीं करना चाहिए।

बहरहाल सेशंस ने ट्रंप की इच्छा के विरूद्ध जाने का निर्णय लिया। सेशंस ने कहा, घोषणा को इस तरह नहीं लेना चाहिए कि ऐसी कोई जांच चल रही है तो यह उसकी पुष्टि है या फिर भविष्य में ऐसी कोई जांच कराये जाने की कोई संभावना है। उन्होंने कहा, व्यवस्था के अनुरूप कार्यवाहक उप अटॉर्नी जनरल और पूर्वी वर्जीनिया जिले के अमेरिकी अटॉर्नी डेन बोनेट उन सभी मामलों में अटॉर्नी जनरल के दायित्वों का निर्वाह करेंगे, जिनसे मैंने खुद को अलग कर लिया है।

Latest World News