डेमोक्रेटिक कंवेशन में ओबामा ने की सहिष्णुता एवं विविधता की पैरवी
डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज जब लोगों को संबोधित किया तो उनकी आंखे भर आई और इस मौके पर उन्होंने बोस्टन में 12 साल पहले इसी तरह के कंवेशन में दिए अपने संबोधन को याद करते हुए कहा कि उस वक्त वह काफी जवान थे।
फिलाडेल्फिया: डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज जब लोगों को संबोधित किया तो उनकी आंखे भर आई और इस मौके पर उन्होंने बोस्टन में 12 साल पहले इसी तरह के कंवेशन में दिए अपने संबोधन को याद करते हुए कहा कि उस वक्त वह काफी जवान थे। राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का समर्थन करते हुए जब ओबामा भाषण दे रहे थे तो उनकी हर लाइन के बाद पूरा आयोजन स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था और उनके भाषण ने लोगों को भी यह भी अहसास दिलाया कि उन्होंने 2008 में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में हिलेरी को क्यों मात दी थी।
ओबामा ने कहा, 12 साल पहले की रात मैंने इस सम्मेलन को पहली बार संबोधित किया था। उन्होंने इस बात को भी याद किया कि उस वक्त किस तरह से उनकी बेटियों मालिया और साशा और पत्नी मिशेल का परिचय अमेरिकी जनता से कराया गया था। इसी क्रम में ओबामा ने कहा कि आज उनकी दोनों बेटियां बहुत खूबसूरत युवती बन गई हैं और पत्नी मिशेल तो जरा भी उम्रदराज नहीं हुई हैं। ओबामा ने उस सम्मेलन को याद करते हुए कहा, मैं जानता हूं कि यही बात :उम्र की बात: मेरे लिए नहीं कही जा सकती। मेरी बेटियां मुझे हमेशा याद दिलाती रहती हैं। वाह, डैडी आप बहुत बदल गए हैं। फिर वो थोड़ा बात को संभालते हुए कहती हैं कि नहीं नहीं आप ज्यादा परिपक्व हो गए हैं। यह सच है कि बोस्टन में मैं काफी जवान था।
ओबामा शानदार वाणी के धनी हैं और उनके भाषण में अमेरिका के लिए एक नजरिया दिखता है और आज का 45 मिनट का उनका भाषण भी इसी तरह लाजवाब था। व्हाइट हाउस के अधिकारियों का कहना है कि ओबामा का यह भाषण छह मसौदों और कुछ देर रातों की मेहनत की नतीजा है। राष्ट्रपति ने इस भाषण को तैयार करने का काम जून में ही शुरू कर दिया था और पहला मसौदा 18 जुलाई को तैयार हो गया था। आज के भाषण को आखिरी बार पढ़ने और सुधार करने के लिए ओबामा सोमवार को भोर में 3:30 बजे तक जगे रहे। सोमवार को ही सम्मेलन का पहला दिन था और पहले ही दिन मिशेल ने डेलीगेट्स को उत्साहित कर दिया।
अपने भाषण में ओबामा ने उन घटनाक्रमों को उल्लेख किया जो राष्ट्रपति काल में अमेरिका ने देखे हैं। इसके साथ ही उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को उनकी विभाजनकारी बयानबाजी को लेकर निशाना साधा। हिलेरी की पैरवी करते हुए ओबामा ने उस खतरे को लेकर लोगों को आगाह किया जो ट्रंप ने अमेरिकी लोकतंत्र के 240 पुराने तानेबाने के लिए पैदा किया है। आंखो में आंसू लिए ओबामा ने बड़े ही भावुक अंदाज में देश की राजनीति पर पूरा प्रकाश डाला और सहिष्णुता और विविधता की पैरवी की। ओबामा के भाषण के बाद मिशेल ने ट्वीट किया, यही मेरे ओबामा हैं। आपकी सच्चाई, गरिमा और शालीनता हमें यह दिलाती है कि वास्तविक नेतृत्व कैसा होता है।