A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप के कड़े रूख के खिलाफ मेक्सिको में बहस शुरू

ट्रंप के कड़े रूख के खिलाफ मेक्सिको में बहस शुरू

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में व्यापार और आव्रजन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कड़े रूख के खिलाफ लड़ने को लेकर बहस शुरू हो गयी है। प्रतिष्ठित राजनीतिक शख्सियतों ने सुझाव दिये हैं कि अमेरिकी

Enrique Peña Nieto- India TV Hindi Enrique Peña Nieto

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में व्यापार और आव्रजन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कड़े रूख के खिलाफ लड़ने को लेकर बहस शुरू हो गयी है। प्रतिष्ठित राजनीतिक शख्सियतों ने सुझाव दिये हैं कि अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंटों को बर्खास्त कर देना चाहिए, मध्य अमेरिकी शरणार्थियों को आने से रोक देना चाहिये या दवाइयों को ले जाने के लिए उत्तर की ओर जाने वाले ट्रकों की जांच बंद कर देनी चाहिये। कुछ कार्यकर्ताओं ने कल अमेरिकी ब्रांड के सामानों का बहिष्कार करने का आह्वान किया।

पूर्व राष्ट्रपति फेलिपे काल्डरन ने गुरूवार को कहा कि ट्रंप की प्रस्तावित योजना के लिए हमें पलटवार करने की नीति तैयार करनी होगी। गौरतलब है कि ट्रंप मेक्सिको के साथ लगती सीमा पर दीवार खड़ी करना चाहते हैं और उन्होंने इसके लिए मेक्सिको से रुपयों की मांग की है।

काल्डरन ने स्थानीय समाचार मीडिया से कहा, हमें मेक्सिको की सरजमीं पर (अमेरिकी) एजेंटों की मौजूदगी समेत अमेरिकी सुरक्षा से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करनी चाहिये। लोगों की यह टिप्पणियां तब सामने आ रही हैं जब राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने ट्रंप के साथ मंगलवार को होने वाली बैठक रद्द कर दी थी। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट करके कहा था कि अगर मेक्सिको सीमा पर प्रस्तावित दीवार के निर्माण के लिए रपये नहीं देना चाहता तो यह बेहतर होगा कि बैठक रद्द कर दी जाये।

Latest World News