A
Hindi News विदेश अमेरिका पेरू: बस खाई में गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हुई

पेरू: बस खाई में गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हुई

पेरू में एक चोटी से बस के खाई में गिरने से 51 लोगों की मौत हो गई। देश के इतिहास में सबसे भीषण वाहन दुर्घटनाओं में शामिल इस दुर्घटना के बाद बस के मलबे से 51 शवों को बाहर निकालने का काम पूरा कर लिया गया है।

PERU- India TV Hindi PERU

लीमा: पेरू में एक चोटी से बस के खाई में गिरने से 51 लोगों की मौत हो गई। देश के इतिहास में सबसे भीषण वाहन दुर्घटनाओं में शामिल इस दुर्घटना के बाद बस के मलबे से 51 शवों को बाहर निकालने का काम पूरा कर लिया गया है। राजमार्ग के एक संकरे हिस्से में यात्री बस के एक ट्रैक्टर ट्रेलर से टकराने के बाद मंगलवार को हुए हादसे में बस में सवार लगभग सभी लोगों की मौत हो गई। (बर्फ की नदी में दौड़ा ये व्यक्ति, VIDEO देख हो जाएंगे आप भी हैरान )

शवों को बाहर निकालने में अग्निशमन दल और पुलिस को 24 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा। बस लीमा के उत्तरी हिस्से में पठारी, सूनसान इलाके में गिरी थी। छह जख्मी लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक व्यक्ति ने चिकित्सकों को बताया कि बस से गिरने से ठीक पहले उसने खिड़की से कूदकर जान बचा ली।

चानके अस्पताल के निदेशक डॉ. विक्टर वीरू ने कल स्थानीय टेलीविजन चैनल से कहा, ‘‘रोगी की हालत स्थिर है और केवल उसके एक बांह में कटने और टूटने की शिकायत है।’’ यह वाहन दुर्घटना 2013 के दुर्घटना की तरह है जो पेरू के इतिहास में सबसे भीषण वाहन दुर्घटना थी। उस दुर्घटना में एक अस्थायी बस के पहाड़ी की चोटी से नदी में गिर जाने से 51 क्वेचुवा इंडियन्स की मौत हो गई थी।

Latest World News