A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 2 लाख के पार, पिछले एक हफ्ते में 17 फीसद बढ़े संक्रमण के नए केस

अमेरिका में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 2 लाख के पार, पिछले एक हफ्ते में 17 फीसद बढ़े संक्रमण के नए केस

अमेरिका में कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा मंगलवार को 200,000 को पार कर गया। सबसे ज्यादा न्यूयॉर्क में 33,092 और न्यूजर्सी में 16,069 मौतें हुई हैं।

<p>अमेरिका में कोरोना...- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE अमेरिका में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 2 लाख के पार

न्यूयॉर्क: अमेरिका में कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा मंगलवार को 200,000 को पार कर गया। यह आंकड़ा जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सीएसएसई सेंटर ने जारी किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र में कोरोना से अब तक 200,005 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा न्यूयॉर्क में 33,092 और न्यूजर्सी में 16,069 मौतें हुई हैं। टेक्सास, कैलिफोर्निया और फ्लोरिडा में मौतों का आंकड़ा 13,000 को पार कर गया है।

वहीं, आपको बता दें कि अमेरिका में पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमण की साप्ताहिक संख्या में अचानक से वृद्धि दर्ज की गई है। आठ हफ्तों के बाद पिछले महीने संक्रमण के मामलों में 17 फीसद की वृद्धि हुई है। इसके लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्कूलों को फिर से खोलने और श्रम दिवस पर की गई पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया है।

गौरतलब है कि पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका में इसी साल कोरोना वायरस की वैक्सीन आ जाएगी। रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि फिलहाल अमेरिका में तीन कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। यह सभी वैक्सीन अपने तीसरे और आखिरी चरण के परीक्षण में हैं।

Latest World News