A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका: मृतक अश्वेत किशोर के परिवार को मुकदमे के निपटान के लिए मिलेगा 3.35 मिलियन डालर

अमेरिका: मृतक अश्वेत किशोर के परिवार को मुकदमे के निपटान के लिए मिलेगा 3.35 मिलियन डालर

विस्कॉन्सिन में एक पुलिस अधिकारी की गोली से मरने वाले निहत्थे अश्वेत किशोर के परिवार को एक संघीय नगारिक अधिकारों से संबंधित मुकदमे के निपटान के लिए 3.35 मिलियन डालर की राशि दी जाएगी। वकीलों ने इसकी जानकारी दी।

tony- India TV Hindi tony

मैडिसन: विस्कॉन्सिन में एक पुलिस अधिकारी की गोली से मरने वाले निहत्थे अश्वेत किशोर के परिवार को एक संघीय नगारिक अधिकारों से संबंधित मुकदमे के निपटान के लिए 3.35 मिलियन डालर की राशि दी जाएगी। वकीलों ने इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़े-

मैडिसन के श्वेत पुलिस अधिकारी मैट केनी ने 2015 में 19 वर्षीय टोनी रॉबिन्सन जूनियर को गोली मार दी थी। पूरे शहर में इस घटना का विरोध हुआ था और पुलिस के बल के प्रयोग की जांच कराने की मांग की गयी थी।

रॉबिन्सन के वकीलों ने कल कहा कि यह विस्कॉन्सिन के इतिहास में पुलिस गोलीबारी से संबंधित सबसे बड़ा समझौता है। वकील डेविड ओवेन्स ने इसे अपने सबसेे बड़े बेटे के खोने की वजह से अभी भी दुखी माता-पिता के लिए न्यायसंगत बताया।

केनी के वकील जिम पामेर ने कहा कि यह सुनवाई की लागत से बचने के लिए एक व्यवसायिक निर्णय से ज्यादा कुछ नहीं है। पामेर ने कहा, रॉबिन्सन के परिवार ने कई तरह के अपमानजनक दावे किये थे जिनका समाधान अब कभी नहीं हो पाएगा।

Latest World News