A
Hindi News विदेश अमेरिका भारत में धार्मिक स्वतंत्रता पर पाबंदी, मानवाधिकार की समस्याएं: अमेरिका

भारत में धार्मिक स्वतंत्रता पर पाबंदी, मानवाधिकार की समस्याएं: अमेरिका

अमेरिका ने शुक्रवार को भारत में मानवाधिकार की महत्वपूर्ण समस्याओं के रूप में विदेश से वित्त पोषण पाने वाली एनजीओ और धार्मिक स्वतंत्रता पर पाबंदी तथा भ्रष्टाचार तथा पुलिस एवं सुरक्षा बलों की ज्यादती की घटनाओं की मिसाल दी।

Representative Image | AP- India TV Hindi Representative Image | AP

वॉशिंगटन: अमेरिका ने शुक्रवार को भारत में मानवाधिकार की महत्वपूर्ण समस्याओं के रूप में विदेश से वित्त पोषण पाने वाली एनजीओ और धार्मिक स्वतंत्रता पर पाबंदी तथा भ्रष्टाचार तथा पुलिस एवं सुरक्षा बलों की ज्यादती की घटनाओं की मिसाल दी। ट्रंप सरकार के शासनकाल में पहली बार आई वार्षिक कंट्री रिपोर्ट्स ऑन ह्यूमन राइट्स प्रैक्टिसेज 2016 में इन कारणों को गिनाया गया है। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इस रिपोर्ट मे कहा गया कि पिछले साल भारत में लोगों के गायब हो जाने, जेलों की घातक स्थिति तथा अदालतों पर मामलों के बोझ के कारण न्याय में विलंब मानवाधिकार की अन्य समस्याओं में शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि सबसे महत्वपूर्ण मानवाधिकार समस्याओं में पुलिस एवं सुरक्षा बलों की ज्यादती जिनमें गैर कानूनी ढंग से जान लेने, उत्पीड़न, बलात्कार शामिल हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक, यह समस्याएं व्यापक स्तर पर बनी हुई हैं तथा इनके चलते महिलाओं, बच्चों तथा अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के खिलाफ होने वाले अपराधों के खिलाफ निष्प्रभावी कार्रवाई को और बल मिलता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इसके अलावा सामाजिक हिंसा भी एक समस्या है जो लिंगभेद, धार्मिक संबद्धता, जाति या कबीले के कारण की जाती है।

Latest World News