A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव पद के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव पद के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू

राष्ट्रपति चुनाव पद के लिए अमेरिका में काउंटडाउन शुरू हो गया है। थोड़ी देर पहले मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। लेकिन ठीक इसके पहले डेमोक्रेटिक पार्टी से प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट हिलेरी क्लिंटन ने चुनाव प्रचार में

Donald Trump, Hillary Clinton- India TV Hindi Donald Trump, Hillary Clinton

राष्ट्रपति चुनाव पद के लिए अमेरिका में काउंटडाउन शुरू हो गया है। थोड़ी देर पहले मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। लेकिन ठीक इसके पहले डेमोक्रेटिक पार्टी से प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट हिलेरी क्लिंटन ने चुनाव प्रचार में अपनी अंतिम ताकत झोंकी। फिलाडेल्फिया में उन्होंने लोगों को संबोधित किया। अपने अंतिम चुनावी प्रचार में उन्होंने इशारों-इशारों में रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनल्ट ट्रंप पर एक बार फिर से निशाना साधा।

"कल के बैलेट पेपर पर सिर्फ मेरा या फिर डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं होगा.. हर वो मुद्दा जो आपके ज़हन में है वो दांव पर लगा होगा... और कल महज उसकी शुरूआत होगी... क्योंकि हमें अपने देश के विभाजन को रोकना है। मुझे बहुत दुख है कि ये कैंपेन काफी निराशाजनक था। एक बेहतर और मजबूत अमेरिका बनाने के लिए हमसभी को अपना योगदान करना है। अमेरिका को और बेहतर बनाने के लिए तरक्की का रास्ते पर चलना होगा जो कि बीते 8 सालों में हमलोग प्रेसीडेंट ओबामा के कार्यकाल में चले हैं।"

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की पूर्व संध्या पर हुए एक चुनावी सर्वेक्षण में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प से चार प्रतिशत अंकों से आगे हैं। अमेरिका के इस चुनाव से देश का अगला राष्ट्रपति तय होगा।

सीबीएस न्यूज ने अपने नए साप्ताहिक चुनावी सर्वेक्षण में बताया कि हिलेरी को ट्रम्प (41 प्रतिशत) के खिलाफ संभावित मतदाताओं का 45 प्रतिशत समर्थन हासिल हुआ है। पिछले साप्ताहिक चुनावी सर्वेक्षण में भी वह ट्रम्प से इतने ही अंकों से आगे थीं।

सीबीएस ने बताया कि ट्रम्प श्वेत पुरूषों, गैर कॉलेज डिग्री धारी श्वेतों और बुजुर्गों के बीच बढ़त बनाए हुए हैं तो दूसरी ओर हिलेरी महिलाओं, अफ्रीकी-अमेरिकी और युवा मतदाताओं में आगे हैं।

Latest World News