A
Hindi News विदेश अमेरिका Coronavirus Worldwide Updates: वैश्विक आंकड़ा 53 लाख के पार, 3.44 लाख से अधिक की मौत

Coronavirus Worldwide Updates: वैश्विक आंकड़ा 53 लाख के पार, 3.44 लाख से अधिक की मौत

कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 53 लाख के पार पहुंच चुका है। वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 44 हजार से अधिक हो गई है।

coronavirus worldwide death toll, coronavirus latest news - India TV Hindi Image Source : AP coronavirus worldwide total cases and death toll latest news updates till May 24th

वाशिंगटन। कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 53 लाख के पार पहुंच चुका है। वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 44 हजार से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, "दुनियाभर में रविवार को सुबह तक कुल 53 लाख 09 हजार 698 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 3 लाख 42 हजार 078 रही।"

Image Source : APcoronavirus worldwide total cases 

कोविड-19 के आंकड़े एकत्र कर रही वेबसाइट 'वर्ल्डोमीटर' के मुताबिक, रविवार (24 मई 2020) सुबह 9 बजे तक पूरी दुनिया में कुल 54,07,378 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 3.44 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 22,47,930 कोरोना मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका है जहां कोरोना से अबतक सर्वाधिक 98,683 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमण के कुल मामले 16,66,828 हो गए हैं।

Image Source : APcoronavirus worldwide total cases and death toll latest news updates till May 24th

वहीं, कोविड-19 संक्रमण के 3,49,113 मामलों के साथ ब्राजील दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जबकि रूस 335,882 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि 282,370 कोरोना मामलों के साथ स्पेन चौथे नंबर पर है और 2,57,154 कुल कोरोना मामलों के साथ यूके (ब्रिटेन) पांचवें नंबर पर है। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो कुल 36,675 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है। यूरोपीय देशों में यह आंकड़ा सर्वाधिक है।

Image Source : APcoronavirus worldwide total cases

कोरोना से मौत की अगर बात की जाए तो दुनिया में सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में हुई है यहां 98,683 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से मौत के मामले में ब्रिटेन दूसरे नंबर पर हैं, यहां अबतक 36,675 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली तीसरे पायदान पर है यहां अभी तक 32,735 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। चौथे नंबर पर स्पेन है यहां अभी तक कुल 28,678 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से मौत के मामले में फ्रांस पांचवें नंबर पर हैं यहां अबतक कुल 28,332 लोगों की मौत हुई है। रूस, ब्राजील, स्पेन, यूके, इटली में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है। इनके अलावा छह देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं। चीन टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है। वहीं भारत टॉप-10 देशों में शामिल होने के करीब है।

Image Source : PTICoronavirus In India

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, 24 मई 2020 (रविवार) सुबह 9 बजे तक देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1,31,868 तक पहुंच गई है। इसमें 54,441 ठीक हुए मरीज और अबतक कुल 3867 लोगों की मौत शामिल है। बीते 24 घंटों की 6767 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 147 लोगों की मौत हुई है। नए केस सामने आने के मामले में कोरोना वायरस ने फिर रिकॉर्ड तोड़ा है। लगातार तीसरे दिन देश में 6 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 41.28 प्रतिशत है जबकि कोरोना से मृत्यु दर 2.9 प्रतिशत है।

जानिए दुनिया में कोरोना के कहां कितने केस और कितनी मौतें

देश कोरोना केस कोरोना से मौत
अमेरिका 16,66,828 98,683
ब्राजील 3,49,113 22,165
रूस 3,35,882 3,388
स्पेन 2,82,370 28,678
यूके (ब्रिटेन) 2,57,154 36,675
इटली 2,29,327 32,735
फ्रांस 1,82,469 28,332
जर्मनी 1,79,986 8,366
टर्की 1,55,686 4,308
ईरान 1,33,521 7,359
भारत 1,31,920 3,869
सभी आंकड़े 'वर्ल्डोमीटर' के मुताबिक

 

Latest World News