A
Hindi News विदेश अमेरिका Coronavirus America:हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा-ट्रम्प ने खतरे की अनदेखी की, लोगों को खतरे में डाला

Coronavirus America:हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा-ट्रम्प ने खतरे की अनदेखी की, लोगों को खतरे में डाला

 हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने रविवार को सीएनएन से बातचीत में कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस प्रकोप की शुरुआत में अनदेखी करके अमेरिका के लोगों के जीवन को संकट में डाल दिया है। 

Coronavirus America:हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा-ट्रम्प ने खतरे की अनदेखी की, लोगों को खतरे में - India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus America:हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा-ट्रम्प ने खतरे की अनदेखी की, लोगों को खतरे में डाला

नई दिल्ली: हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने रविवार को सीएनएन से बातचीत में कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस प्रकोप की शुरुआत में अनदेखी करके अमेरिका के लोगों के जीवन को संकट में डाल दिया है। उन्होंने अमेरिका में कोरना वायरस मौत के आंक़ड़ों में दिन-ब-दिन हो रही बढ़ोत्तरी के बीच यह बात कही है। उन्होंने संकट के जवाब में ट्रम्प पर आरोप लगाया है।

उन्होंने सीएनएन के संवाददाता को बताया, राष्ट्रपति ने शुरुआत में इस वायरस के प्रकोप से इनकार कर इसकी अनदेखी की और यह अमेरिका के लिए घातक बन गया है। यह लगातार जारी है और जहां मरीजों के इलाज के लिए उपकरणों की जरूरत है, वहां उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।' 

उधर, अमेरिकी सरकार के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने रविवार को यह चेतावनी जारी की है कि लाखों अमेरिकी नागरिक कोरना वायरस से संक्रमित होंगे और इस महामारी में एक से दो लाख लोगों की मौत हो जाएगी। यह चेतावनी न्यूयॉर्क समेत कई शहरों के लोगों द्वारा ट्रैवल पाबंदी को सीमित करने की मांग के बीच आई है। क्योंकि अमेरिका में लोगों का आग्रह था कि लॉकडाउन को सीमित किया जाए। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शस डिसीज के निदेशक डा. एंथोनी फौसी ने यह सख्तत चेतावनी जारी की है। (एजेंसी)

 

Latest World News

Related Video