वाशिंगटन: अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही देश में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 417 हो गयी है। जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने यह आंकड़ा जारी किया। अब तक सबसे अधिक न्यूयार्क (114 मौतें), वाशिंगटन (94मौतें) और कैलीफोर्निया (28मौतें) प्रांत प्रभावित हुए हैं। अमेरिका में कम से कम 30 हजार लोग इस विषाणु से संक्रमित हुए हैं।
वहीं अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच न्यूयार्क में आगामी कुछ दिनों में अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक उपकरणों की कमी होने की आशंका है। न्यूयार्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने कहा कि अमेरिका में कोविड 19 के सबसे अधिक मामले न्यूयार्क में ही सामने आए हैं।
उन्होंने सीएनएन से कहा, ‘‘साफ कहूं, तो 10 दिन बाद वेंटिलेटर, सर्जिकल मास्क और उन चीजों की कमी हो जाएगी जो अस्पताल प्रणाली को चलाने के लिए आवश्यक हैं।’’ उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की कि वह तत्काल आवश्यक चिकित्सकीय आपूर्ति के वितरण एवं उत्पादन को बढ़ाने के काम में सेना को लगाएं।
डी ब्लासियो ने कहा, ‘‘यदि हमें आगामी 10 दिन में और वेंटिलेटर नहीं मिले तो लोग मारे जाएंगे।’’ उन्होंने सचेत किया कि अभी और बुरा समय आने वाला है और उन्होंने इस महामारी को 1930 की महामंदी के बाद का सबसे बड़ा घरेलू संकट करार दिया। मेयर ने संसद से कहा, ‘‘विमानन कंपनियों को आर्थिक मदद देने के बारे में अभी भूल जाइए। लोगों को आर्थिक मदद दीजिए। अस्पतालों को आर्थिक मदद दीजिए। शहरों, राज्यों और काउंटी को आर्थिक मदद दीजिए।’’
Latest World News