वॉशिंगटन: पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के कहर का सामना कर रही है, और अब अमेरिका संक्रमणों के मामले में पहले नंबर पर आ गया है। गुरुवार तक अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 80 हजार के आंकड़े को भी पार कर गई थी, वहीं इस महामारी के चलते इस मुल्क में 1200 से भी ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके थे। हालात को देखते हुए वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास ने घरों में रहने को मजबूर लाखों अमेरिकियों को ‘स्वस्थ’ और ‘खुश’ रखने के लिए निशुल्क ऑनलाइन योग कक्षाएं देने की घोषणा की है।
शाम 5 बजे होंगी योग क्लासेज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय दूतावास के द्वारा यह फ्री योग कक्षा सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना शाम 5 बजे दी जाएगी। इसे भारतीय दूतावास के फेसबुक पेज के जरिए सीधे प्रसारित किया जाएगा। दूतावास ने ट्वीट किया, ‘हमें 30 मार्च 2020 सोमवार से शाम 5 बजे के दौरान ऑनलाइन योग कक्षाएं देने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’ अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने ट्वीट किया, ‘घर से काम करते हुए लोगों को स्वस्थ और खुश रखने के लिए दूतावास की ओर से अच्छी पहल।’
यहां क्लिक करके देखें भारत में कोरोना संक्रमण के कहां कितने मामले
घबराहट दूर करने के लिए योग की सिफारिश
भारतीय दूतावास में भारतीय संस्कृति के शिक्षक मोक्षराज ऑनलाइन योग सिखाएंगे। भारतीय दूतावास ने यह घोषणा तब की है जब कुछ दिन पहले हार्वर्ड मेडिकल स्कूल ने कोरोना वायरस संबंधित घबराहट की दिक्कत दूर करने के लिए योग और ध्यान लगाने की सिफारिश की थी।
Latest World News