अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 3100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। आप इस आंकड़े की विभीषिका इसी बात से पता कर सकते हैं कि पिछले सप्ताह आंकड़ों की समीक्षा से पहले चीन में मरने वालों की संख्या 3300 के करीब थी। लगभग इतने लोग अमेरिका में पिछले एक दिन में दम तोड़ चुके हैं। इन ताजा आंकड़ों को मिलाकर अमेरिका में मरने वालों की तादाद बढ़कर 50000 के करीब पहुंच गई है।
कोरोना वायरस से जुड़े ताजा आंकड़ा उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार अमेरिका में अभी तक 880,204 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं 49,845 लोगों की मौत इस घातक वायरस के चलते हो चुकी है। अमेरिका में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 744,437 पहुंच गई है, वहीं 14,997 लोगों की हालत बेहद गंभीर है। अमेरिका में सबसे खराब हालात न्यूयॉर्क की है, जहां पर अब तक 20,861 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए उद्धव ठाकरे के मंत्री जितेंद्र आव्हाड़, परिजनों को किया गया होम क्वॉरन्टीन
दुनिया भर के आंकड़ों पर गौर करें तो विश्व भर में 2,718,699 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 190,654 पहुंच गया है। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा 25,549 मौतें इटली में हुई हैं। वहीं स्पेन में 22,157, फ्रांस में 21,856 और ब्रिटेन में 18,738 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
Latest World News