A
Hindi News विदेश अमेरिका Coronavirus: पूरी दुनिया के 31% केस अकेले अमेरिका में, 40 हजार से ज्यादा की जा चुकी है जान

Coronavirus: पूरी दुनिया के 31% केस अकेले अमेरिका में, 40 हजार से ज्यादा की जा चुकी है जान

अमेरिका की कुल आबादी लगभग 33 करोड़ है और अपने यहां अमेरिका 38 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट कर चुका है जिसमें 7.64 लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यानि अमेरिका में कुल टेस्ट हुए लोगों में लगभग 21 प्रतिशत लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं

Coronavirus cases in America till 19 april 2020- India TV Hindi Image Source : PTI New York: Pedestrians walk past the English Bros Funeral Home as a casket is unloaded in the Brooklyn borough of New York, Sunday, April 19, 2020. New York's daily toll of coronavirus deaths has hit its lowest point in more than two weeks, but officials still warn that New York City and the rest of the state aren't ready to ease up on shutdowns of schools, businesses and gatherings.

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका से जिस तरह के आंकड़े आ रहे हैं वह काफी डराने वाले हैं। दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति इस जानलेवा वायरस के आगे झुकती हुई नजर आ रही है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के अबतक जितने मामले सामने आए हैं उनमें 31 प्रतिशत से ज्यादा मामले अकेले अमेरिका से ही हैं। और पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से जितने लोगों की मौत हुई है उसमें लगभग 25 प्रतिशत लोग अमेरिका के ही हैं।

दुनियाभर में कोरोना वायरस के अबतक कुल 24.07 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं इसमें अकेले अमेरिका के 7.64 लाख मामले हैं, दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 1.65 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और इसमें 40565 लोगों की मौत अकेले अमेरिका में ही हुई है।

अमेरिका की कुल आबादी लगभग 33 करोड़ है और अपने यहां अमेरिका 38 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट कर चुका है जिसमें 7.64 लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यानि अमेरिका में कुल टेस्ट हुए लोगों में लगभग 21 प्रतिशत लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

वहीं यूरोप के देशों की बात करें वहां पर भी हालात खराब हैं, सबसे खराब हालात फ्रांस के हां जहां पर अबतक सिर्फ 4.64 लाख लोगों के कोरोना टेस्ट हुए हैं और इनमें लगभग 1.53 लाख लोग यानि करीब 33 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। स्पेन में हुए लोगों के कोरोना टेस्ट में 21 प्रतिशत से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और इटली में हुए कोरोना टेस्ट में 13 प्रतिशत लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस मामले में जर्मनी कुछ बेहतर हालात में है जहां पर  अबतक 17 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं और 1.45 लाख यानि लगभग 8 प्रतिशत लोगो पॉजिटिव पाए गए हैं।

भारत की बात करें तो यूरोप के दशों तथा अमेरिका के मुकाबले अभी हालात कुछ बेहतर लग रहे हैं। भारत में अभी तक 4 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं और 17 हजार से ज्यादा यानि लगभग 4.31 प्रतिशत लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Latest World News