A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में 24 घंटों में कोरोना वायरस से 2,494 लोगों की मौत, मौत का आंकड़ा 53000 के पार

अमेरिका में 24 घंटों में कोरोना वायरस से 2,494 लोगों की मौत, मौत का आंकड़ा 53000 के पार

अमेरिका में साढ़े आठ बजे दिए आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या 53,511 हो गई

<p>Coronavirus cases in USA</p>- India TV Hindi Image Source : PTI Coronavirus cases in USA

वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस से बड़ी संख्या में लोगों के जान जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से 2,494 लोगों की मौत हो गई। अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार रात साढ़े आठ बजे दिए आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या 53,511 हो गई और संक्रमितों की संख्या 9,36,293 पर पहुंच गई। 

अमेरिका इस वैश्विक महामारी से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। यहां संक्रमण और मौत दोनों की संख्या अन्य देशों के मुकाबले अधिक है। देश में 24 घंटे में मृतक आंकड़ा 2,494 होने से एक दिन पहले इस वायरस से करीब तीन हफ्तों में सबसे कम 1,258 लोगों की मौत हुई थी।

यूरोप के चार देशों में 20000 से ज्यादा मौतें 

कोरोना वायरस के चलते यूरोप का हाल सबसे ज्यादा खराब हैं। यूरोप के चार बड़े देशों में कोरोना वायरस के चलते 20000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई हैं। इटली में 26,384 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 1,95,351 मामले आए। स्पेन में 22,902 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 2,23,759 मामले आए। चीन ने (हांगकांग और मकाउ को छोड़कर) अब तक 4,632 लोगों की मौत और संक्रमण के 82,816 मामलों की घोषणा की है, शुक्रवार से यहां केवल 12 नए मामले आए।

Latest World News