वाशिंगटन: महिलाओं के खिलाफ रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के कामुक एवं अपमानजनक टिप्पणियों वाले ऑडियो और वीडियोटेप के सामने आने के बाद रिपब्लिकन पार्टी इस मुद्दे पर बुरी तरह बंटी है कि ट्रंप के साथ उनका किस तरह का संबंध हो। आंतरिक विभाजन के बीच रिपब्लिकन नेशनल कमिटी के अध्यक्ष रीएंस प्रीबस ने इन रिपोर्टों को खारिज किया है कि इन ऑडिया और वीडियोटेप आने के मद्देनजर पार्टी ट्रंप से खुद को अलग कर लेगी।
प्रीबस का यह बयान अमेरिकी प्रतिनिधिसभा के अध्यक्ष एवं रिपब्लिकन पार्टी के दिग्गज नेता पॉल रयान की इन टिप्पणियों के बाद आया है जिसमें रयान ने वस्तुत: ट्रंप से अपना नाता खत्म कर लिया है। रयान ने कल रिपब्लिकन सांसदों से कहा था कि वह अब ट्रंप का बचाव नहीं करेंगे और उनके साथ चुनावी अभियान नहीं चलाएंगे। इसके बजाय वह संसद में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत बरकरार रखने पर ध्यान केन्दि्रत करेंगे।
प्रीबस ने रिपब्लिकन नेताओं के साथ निजी कान्फ्रेंस फोन काल में कहा, मैं यह बहुत साफ कर देना चाहता हूं कि ट्रंप अभियान के साथ आरएनसी :रिपब्लिकन नेशनल कमिटी: पूरे समन्वय में है, और उनके साथ हमारे शानदार संबंध हैं। अगर इस कॉल में कोई अहम विचार है तो यह विचार है।
उन्होंने कहा, हमारे रिश्तों में कुछ भी बदलाव नहीं आया है और कैसे इस अभियान को देश भर में चलाएं, इसपर हम हर स्तर पर पूरी तरह जुड़े हैं और मिल कर काम कर रहे हैं।
Latest World News