A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप और किम के बीच बातचीत के लिए पर्दे के पीछे काम कर रहे हैं उत्तर कोरिया और अमेरिका!

ट्रंप और किम के बीच बातचीत के लिए पर्दे के पीछे काम कर रहे हैं उत्तर कोरिया और अमेरिका!

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली बैठक की तैयारियों के तहत वॉशिंगटन और प्योंगयांग के बीच गोपनीय वार्ता आयोजित की जा रही है।

<p>Confidential talks between US and North Korea</p>- India TV Hindi Confidential talks between US and North Korea

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली बैठक की तैयारियों के तहत वॉशिंगटन और प्योंगयांग के बीच गोपनीय वार्ता आयोजित की जा रही है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने शनिवार को सीएनएन को बताया कि सीआईए की एक टीम और एजेंसी के निदेशक माइक पोम्पियो मई में होने वाली बैठक की तैयारियों को लेकर काम कर रहे हैं। (भ्रष्टाचार के आरोपी ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लूला ने खुद को पुलिस के हवाले किया )

वार्ता के स्थान पर फैसला लेने के लिए अमेरिका और उत्तर कोरिया के खुफिया अधिकारियों के बीच कई वार्ताएं हुई हैं। यहां तक कि इसके लिए उनकी एक तीसरे देश में भी मुलाकात हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, उत्तर कोरिया प्योंगयांग में यह बैठक आयोजित करने पर सहमति बनाने का प्रयास कर रहा है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि व्हाइट हाउस इसके लिए तैयार है या नहीं।

अधिकारियों ने सीएनएन को बताया कि बैठक के संभावित स्थान के तौर पर मोंगोलिया की राजधानी उलानबाटर का नाम भी प्रस्तावित किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि एक बार बैठक के स्थान पर सहमति बन जाने पर इसकी तारीख और एजेंडे पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।

 

Latest World News