वाशिंगटन: एफबीआई के निदेशक पद से हटाए गए जेम्स कोमी को अगले मंगलवार सीनेट इंटेलीजेंस कमेटी के समक्ष एक बंद सत्र में बयान देने के लिए कहा गया है। पोलिटिको की बुधवार रिपोर्ट के मुताबिक, इस सत्र में पहली बार कोमी अपनी बर्खास्तगी के बारे में अपना पक्ष रखेंगे और बंद कमरे में सीनेट सदस्यों को राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप और रूस एवं ट्रंप की मुहिम के बीच सांठगांठ के आरोपों को लेकर एफबीआई की जांच के बारे में बयान देंगे। (ये ले सकती हैं FBI के निदेशक पद की जिम्मेदारी)
समिति के अध्यक्ष रिचर्ड बर और शीर्ष डेमोक्रेट मार्क वॉर्नर ने कोमे को बयान देने के लिए आमंत्रित किया है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अचानक कोमी को एफबीआई निदेशक के पद से हटाकर सभी को हैरान कर दिया। कोमी पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हस्तक्षेप करने को लेकर डेमोक्रेट्सकी आलोचनाएं झेल रहे थे। वह ट्रंप के चुनाव अभियान के तार रूस से जुड़े होने के मामले की जांच कर रहे थे। बताया जाता है कि जांच अपने मध्य चरण में है।
डेमोकेट्र्स राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत और अपनी उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की हार के लिए कोमी की जांच को जिम्मेदार मानते हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी ने कोमी की बर्खास्तगी के बाद ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान की जांच स्वतंत्र जांचकर्ता से कराए जाने की मांग की है।
ट्रंप ने कोमी की बर्खास्तगी के पत्र में लिखा कि वह हिलेरी के ईमेल सर्वर संबंधी एफबीआई की जांच में कोमी के नेतृत्व को लेकर उन्हें पद से हटा रहे हैं और उन्होंने अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स और डिप्टी अटॉर्नी जनरल रॉड रोसेंस्टेन की अनुशंसा पर ऐसा किया है।
Latest World News