A
Hindi News विदेश अमेरिका कोलसन व्हाइटहेड के 'द अंडरग्राउंड रेलरोड' को मिला पुलित्जर पुरस्कार

कोलसन व्हाइटहेड के 'द अंडरग्राउंड रेलरोड' को मिला पुलित्जर पुरस्कार

कोलसन व्हाइटहेड के लोकप्रिय उपन्यास द अंडरग्राउंड रेलरोड को फिक्शन श्रेणी के लिए पुलित्जर पुरस्कार मिला है। इस उपन्यास में एक भागे हुए गुलाम की कहानी है और कल्पना और क्रूर वास्तविकता का एक मिश्रण है।

Colson Whitehead- India TV Hindi Colson Whitehead

न्यूयॉर्क: कोलसन व्हाइटहेड के लोकप्रिय उपन्यास द अंडरग्राउंड रेलरोड को फिक्शन श्रेणी के लिए पुलित्जर पुरस्कार मिला है। इस उपन्यास में एक भागे हुए गुलाम की कहानी है और कल्पना और क्रूर वास्तविकता का एक मिश्रण है। इस घोषणा के साथ ही यह किताब साल 2016 के साहित्य जगत की एक बड़ी घटना बन गई है। ओपरा विनफ्रे बुक क्लब ने भी इस किताब को क्रिटिकल फेवरेट चुना था और इसे नेशनल बुक अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। पिछले 20 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब फिक्शन के लिए एक ही किताब को नेशनल बुक अवॉर्ड और पुलित्जर दोनों से नवाजा गया है।

व्हाइटहेड ने एसोसिएट प्रेस को बताया, मैं मानता हूं कि यह किताब देश के इतिहास में एक मूलभूत त्रुटि के रूप में श्वेत लोगों के वर्चस्व पर बात करती है और अब उस मूलभूत त्रुटि का अभ्यास व्हाइट हाउस में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, जब मैं इस किताब को लिख रहा था तो मैं वर्तमान घटनाओं के बारे में नहीं सोच रहा था लेकिन अब आपको इसे दूसरी तरह से देखना पड़ेगा। लिन नोटाज के स्वीट को ड्रामा श्रेणी के लिए पुरस्कार दिया गया है। उन्हें दूसरी बार पुलित्जर मिला है। जीवनी (आत्मकथा की श्रेणी के लिए हिशम मेटर की किताब द रिटर्न) फादर्स, संस एंड द लैंड इन बिटविन को पुलित्जर मिला है।

Latest World News