बोगोटा: कोलंबिया में भारी बारिश की वजह से जमीन धंसने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 311 तक पहुंच गई है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक , नेशनल यूनिट फॉर डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट ने गुरुवार को कहा कि 311 पीड़ितों में करीब 100 बच्चे शामिल हैं।
ये भी पढ़े
यहां हुई 31 मार्च को भारी बारिश से तीन नदियों -मोकोआ, संगोएको और मुलातो- में बाढ़ आ गई। इससे पुतुमायो इलाके की राजधानी मोकोआ के आस पास के कई इलाकों में तबाही मच गई।
कोलंबियाई राष्ट्रपति जान मैनुअल सांतोस ने सोमवार को इस आपदा से निपटने के लिए आर्थिक, सामाजिक और पारिस्थितिक आपातकाल की घोषित की।
Latest World News