A
Hindi News विदेश अमेरिका क्लिंटन अभियान टीम को आम चुनाव में रिकॉर्ड मतदान की उम्मीद

क्लिंटन अभियान टीम को आम चुनाव में रिकॉर्ड मतदान की उम्मीद

एडिसन: क्लिंटन कैंपेन ने अमेरिकी चुनाव प्रणाली के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होने पर सवाल करने पर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की निंदा करते हुए कहा कि 8 नवंबर के आम चुनाव में रिकॉर्ड मतदान होगा।

clinton campaign team expected record vote in general...- India TV Hindi clinton campaign team expected record vote in general electon

एडिसन: क्लिंटन कैंपेन ने अमेरिकी चुनाव प्रणाली के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होने पर सवाल करने पर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की निंदा करते हुए कहा कि 8 नवंबर के आम चुनाव में रिकॉर्ड मतदान होगा।

 

क्लिंटन कैंपेन के मैनेजर राबी मूक ने कहा, इस चुनाव में रेकार्ड मतदान होगा, क्योंकि मतदाता चुनाव होने से पहले उसे कमजोर करने की डोनाल्ड ट्रंप की शर्मनाक कोशिश के झांसे में नहीं आएंगे। मूक ने कहा, (चुनाव) प्रणाली में हिस्सेदारी और खास तौर पर मतदान को प्रोत्साहित करना चाहिए, उसे इसलिए खारिज या कमजोर नहीं करना चाहिए कि कोई उम्मीदवार को डर है कि वह हार रहा है।

उल्लेखनीय है कि चुनाव पूर्व तमाम सर्वेक्षणों में हिलेरी प्रतिद्वंद्वी ट्रंप से सात अंकों से भी ज्यादा के अंतराल से आगे हैं। हिलेरी को अमेरिका के तमाम प्रमुख प्रकाशनों का अनुमोदन मिला है। अगर, हिलेरी यह चुनाव जीत लेती हैं तो वह अमेरिकी चुनावी लोकतंत्र का एक नया इतिहास रचेंगी। वह अमेरिका की पहले महिला राष्ट्रपति बनेंगी।

Latest World News